22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ACB Trap: लातेहार से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने ऐसे दबोचा

ACB Trap: पलामू एसीबी की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लातेहार के बारियातू थाने में पदस्थापित एएसआई धीरेंद्र कुमार सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

ACB Trap: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह: पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को लातेहार जिले में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने लातेहार जिले के बारियातू थाना में पदस्थापित एएसआई (पुलिस अवर निरीक्षक) धीरेंद्र कुमार सिंह (55 वर्ष) को 20 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी के पदाधिकारी गिरफ्तार पुलिस अवर निरीक्षक से पूछताछ कर रहे हैं.

अफीम के केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था रुपए

एसीबी के प्रमंडलीय कार्यालय पलामू ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञ​प्ति जारी कर जानकारी दी है कि लातेहार के बारियातू थाने में अफीम रखने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में वादी जय कुमार राणा के भतीजे संतोष राणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. कुछ दिनों के बाद पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार द्वारा इसी कांड में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपए की मांग की जा रही थी. वादी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, लेकिन बारियातू थाने के इस पदा​धिकारी द्वारा बराबर पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा था.

एसीबी की जांच में सही पाया गया मामला


वादी ने आखिरकार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू में इसकी ​शिकायत की. एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा इस मामले का सत्यापन किया गया. जांच में ये मामला सही पाया गया. इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू थाना कांड संख्या 06/2024 दिनांक 22 जुलाई 2024 को दर्ज किया गया.

घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट

एसीबी के पलामू छापामारी दल ने दंडा​धिकारी एवं दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को 20 हजार रुपए बतौर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एएसआई धीरेंद्र कुमार बिहार के कैमूर जिले के हरिनाथपुर के अहिनौरा गांव का रहने वाला है.

Also Read: ACB Trap: लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार 15 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने बिचौलिए को भी दबोचा

Also Read: ACB in Action: सरायकेला एलआरडीसी ऑफिस की क्लर्क को 8000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel