24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव से पहले लातेहार में नक्सलियों के इरादों पर फिरा पानी, सुरक्षा बलों ने बरामद किए 8 बम

झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली तरह-तरह की तैयारी कर रहे हैं. जवानों ने लातेहार के जंगल से 8 कंटेनर बम बरामद किए हैं.

लातेहार जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में 8 सिरीज कंटेनर बम लगाकर रखे गए थे. सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों/नक्सलियों के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया.

लोकसभा चुनाव से पहले सीआरपीएफ के जवान चला रहे अभियान

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 11 बटालियन के जवानों ने कंटेनर बम बरामद किए और उसे नष्ट कर दिया. जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव के लोहरा जंगल में सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर सोमवार (15 अप्रैल) को द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनोजिया के नेतृत्व मे सीआरपीएफ 11 बटालियन व जिला पुलिस बल ने छापेमारी अभियान चलाया.

डेढ़-डेढ़ किलो के 8 बम बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज

छापेमारी अभियान के दौरान डेढ़-डेढ किलो ग्राम के सिरीज में 8 कंटेनर बम बरामद किए गए. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके बरामद बम को सुरक्षित तरीके से जंगल में ही नष्ट कर दिया. कमांडेंट के निर्देश पर सुरक्षा बलों के जवान डॉग स्क्वायड के साथ लोहरा समेत आसपास के जंगलों मे छापेमारी अभियान चला रहे हैं.

जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए आईईडी, कंटेनर बम

ज्ञात हो कि माओवदियों द्वारा इस इलाके में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए भारी मात्रा में आईईडी छिपाकर रखे गए हैं. आए दिन सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी और कंटेनर बम बरामद होते रहते हैं. इसलिए पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवान लगातार जंगलों और पहाड़ों पर नक्सलियों के मंसूबों को नाम करने के लिए ऑपरेशन चलाते रहते हैं.

Also Read : झारखंड में फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम, रांची के तमाड़ से आठ किलो का आईईडी बम बरामद

Also Read : कुंदा के कोजरम जंगल से दो सिलेंडर बम बरामद

Also Read : झारखंड : पुलिस को उड़ाने के लिए 12 नक्सलियों ने लगाया था आइइडी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel