Latehar News | लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार पुलिस ने आज शुकवार को चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया मोड़ से दो कारों से 30 किलो गांजा जब्त किया है. मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें औरंगाबाद का हिमांशु कुमार उर्फ मनीष, गया निवासी हिमांशु कुमार उर्फ प्रशांत और शुभम कुमार शामिल हैं. लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने पत्रकारों को उक्त जानकारी दी.
गांजा बिहार लेकर जा रहे थे तस्कर
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की कार (डीएल2सीक्यू-5684) और एक सफेद डिजायर कार (बीआर02बीआर-9897) लुकुईया मोड़ पर संदिग्ध स्थिति में खड़ी है. सफेद कार में बैठे कुछ लोग पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. जबकि लाल कार में गांजा रखा गया था. तस्कर गांजा लेकर बिहार के गया जाने की तैयारी में थे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
गांजा के साथ 4 मोबाइल फोन जब्त
सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापामारी की. चेकिंग के दौरान दोनों कारों को रोका गया. कार की तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है. छापामारी दल में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावा चंदवा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सरोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजू कुमार दास और सैट-206, माल्हन पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कूल अंदाज में मछली पकड़ते नजर आये माही
Jharkhand Weather: रांची समेत कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश