25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 30 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Latehar News: लातेहार पुलिस ने आज शुकवार को चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया मोड़ से दो कारों में छिपाकर ले जा रहे 30 किलो गांजा जब्त किया है. मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्कर गांजा लेकर बिहार के गया जाने की तैयारी में थे.

Latehar News | लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार पुलिस ने आज शुकवार को चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया मोड़ से दो कारों से 30 किलो गांजा जब्त किया है. मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें औरंगाबाद का हिमांशु कुमार उर्फ मनीष, गया निवासी हिमांशु कुमार उर्फ प्रशांत और शुभम कुमार शामिल हैं. लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने पत्रकारों को उक्त जानकारी दी.

गांजा बिहार लेकर जा रहे थे तस्कर

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की कार (डीएल2सीक्यू-5684) और एक सफेद डिजायर कार (बीआर02बीआर-9897) लुकुईया मोड़ पर संदिग्ध स्थिति में खड़ी है. सफेद कार में बैठे कुछ लोग पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. जबकि लाल कार में गांजा रखा गया था. तस्कर गांजा लेकर बिहार के गया जाने की तैयारी में थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गांजा के साथ 4 मोबाइल फोन जब्त

सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापामारी की. चेकिंग के दौरान दोनों कारों को रोका गया. कार की तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है. छापामारी दल में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावा चंदवा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सरोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजू कुमार दास और सैट-206, माल्हन पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Train Cancelled: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 20 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग, यहां देखें पूरी लिस्ट

एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कूल अंदाज में मछली पकड़ते नजर आये माही

Jharkhand Weather: रांची समेत कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel