Lightning Kills Teenager in Chandwa| चंदवा (लातेहार), सुमित : लातेहार जिले के चंदवा में सोमवार की शाम जमीरा पंचायत अंतर्गत महुआमिलान गांव के तुपी टोला में व्रजपात की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गयी. इस घटना में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की पहचान रेशमी कुमारी (16) पिता स्व अघनु गंझू के रूप में हुई है. घायलों में अमर लोहरा पिता बबलू लोहरा (10), करण लोहरा पिता मुनेश लोहरा (12), आरती कुमारी (12) व सुचिता कुमारी (10) (दोनों पिता बिनोद भुइयां) शामिल हैं. स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रेफर कर दिया गया.
आम चुनने के लिए जमा हुए थे बच्चे
सोमवार की शाम सभी बच्चे-बच्चियां अपने घर के समीप ही खेल रहे थे. तेज हवा चलने के बाद आम चुनने के लिए वे लोग जमा हुए थे. इसी दौरान हल्की बारिश होने लगी. वे लोग आम चुनने के क्रम में आम पेड़ के नीचे खड़े हो गये. अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में सभी बच्चे आ गये. आनन-फानन में सभी को सीएचसी ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने रेशमी कुमारी को मृत घोषित कर दिया. घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झामुमो और भाजपा नेता घायलों से मिलने सीएचसी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो नेता शीतमोहन मुंडा, भाजपा नेता विजय दुबे सीएचसी पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका रेशमी जस्टिस एलपीएन शाहदेव उत्क्रमित उच्च विद्यालय रोल की नौवीं कक्षा की छात्रा थी. खबर लिखे जाने तक मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी जा रही थी.
इसे भी पढ़ें
26 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर? रसोई गैस कहां हुआ सस्ता, कहां महंगा, यहां देखें
Koderma News: कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला
आतंकवाद पर राजनीति! भाजपा ने पूछा- सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?
झारखंड में बकरी चोरी करने आये छत्तीसगढ़ के लोगों की जमकर हुई कुटाई