New Railway Line in Jharkhand| झारखंड की एक रेलवे लाइन कई राज्यों के लिए वरदान साबित होने वाली है. इस रेल लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद कोलकाता से मुंबई की दूरी करीब 400 किलोमीटर घट जायेगी. अभी मुंबई से कोलकाता की दूरी 1950 किलोमीटर है. इसे पूरा करने में ट्रेनों को 26:30 घंटे से 37-38 घंटे तक लग जाते हैं. झारखंड के बरवाडीह की चिरिमिरी रेल लाइन और चतरा रेल लाइन परियोजना के पूरा होते ही दोनों महानगरों की यात्रा कम से कम 8 घंटे कम हो जायेगी. चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने कहा है कि सभी रेल अधिकारियों से कहा गया है कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लोगों को रेल यात्रा में सुविधा हो.
2023 के रेल बजट में परियोजनाओं को मिली मंजूरी
कालीचरण सिंह ने कहा कि इन दोनों रेल परियोजनाओं के पूरा हो जाने के बाद पलामू प्रमंडल के लोगों को बहुत लाभ होगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित इस परियोजना पर शीघ्र काम शुरू होगा. इस परयोजना पर काम शुरू करवाने की दिशा में मैं लगातार काम कर रहा हूं. वर्ष 2023 के रेल बजट में नयी रेल लाइन को मंजूरी दी गयी थी. इसके तहत 182 किलोमीटर रेल लाइन का विस्तार होगा. उन्होंने बताया कि बरवाडीह-चिरिमिरी रेल लाइन परियोजना का सर्वे जनवरी में ही हो चुका है. इसका डीपीआर भी तैयार हो चुका है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
1962 से चिरिमिरी से विश्रामपुर तक चल रही ट्रेन
बरवाडीह-चिरिमिरी रेल लाइन का काम वर्ष 1942 में ब्रिटिश शासन में ही शुरू हुआ था. जमीन का अधिग्रहण और रेलवे लाइन का निर्माण भी हुआ. रेल लाइन बिछायी गयी. वर्ष 1962 से चिरिमिरी से विश्रामपुर तक 129 किलोमीटर रेलखंड पर ट्रेनें चलतीं हैं. अंबिकापुर से विश्रामपुर तक रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है. यह रेल खंड 19 किलोमीटर का है. लेकिन, अड़चन यह है कि अंबिकापुर से बड़वाडीह तक रेलवे लाइन का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है. अगर इस 182 किलोमीटर रेल लाइन का काम पूरा हो जाता है, तो झारखंड, छत्तीसगढ़ से लेकर बंगाल और महाराष्ट्र तक के लोगों की यात्रा बहुत आसान हो जायेगी.
इसे भी पढ़ें
25 मई 2025 को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें
Viral Video: क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री?
फिल्ममेकर लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित, झारखंड का पहला मामला