22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lohardaga News: कोयल नदी में तीन छात्र डूबे, एक की बची जान

Lohardaga News : लोहरदगा में कोयल नदी में नहाने के दौरान तीन छात्र डूब गए हैं. वहीं चौथे छात्र को बचा लिया गया है. प्रशासन बाकी के तीन छात्रों को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

Lohardaga News, अमित राज : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में कोयल नदी में तीन बच्चे डूब गए हैं. वहीं एक बच्चे को बचा लिया गया. इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को खबर दी. फिलहाल बच्चों की तलाश में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

नहाने के दौरान हुई मौत

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के चार बच्चे कोयल नदी में नहाने गए थे. इस दौरान तीन बच्चे कोयल नदी में नहाने के दौरान बालू में फंस कर डूब गए हैं. बच्चों की तलाश के लिए भारी पैमाने पर राहत व बचाव कार्य चल रहा है. घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के भडगांव नंदलाल फार्म हाउस के पीछे कोयल नदी की है. जानकारी के मुताबिक डूबने वाले सभी छात्र ग्यारहवीं के छात्र हैं. घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी बुधवन उरांव ने ग्रामीणों को इसकी खबर दी. डूबने वाले दो बच्चों की पहचान हो पाई. इनमें नीलकंठ महली जो लोहरदगा के बरवाटोली का रहने वाला है जबकि दूसरे का नाम नवनीत भगत है.

बालू निकासी के बने भंवर में फंसे

बताया जा रहा है कि चारों बच्चे लोहरदगा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल का गेट बंद होने के कारण चारों स्कूटी में सवार होकर कोयल नदी नहाने गए थे. नहाने के दौरान नदी में बालू निकालने के लिए बने भंवर में फंसकर डूब गए. जबकि एक छात्र को बचा लिया गया. घटना के बाद सेन्हा थाना पुलिस से लेकर भारी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: झारखंड चुनाव से पहले पलामू में 2.28 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel