22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में गरजीं कल्पना सोरेन, नाम लिये बिना BJP पर साधा निशाना, बोलीं-झारखंड में घूम रहे महिलाओं को गुमराह करने वाले

लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान कल्पना सोरेन, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सांसद जोबा मांझी और महुआ माजी सहित अन्य विधायक भी शामिल हुए. इस दौरान कल्पना ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

लोहरदगा, अमित राज : मुख्यमंत्री मंईया सम्मान यात्रा का कारवां मंगलवार दोपहर लोहरदगा जिले के कुंडु पहुंचा. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का स्वागत किया. मंच पर आते ही विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बिना नाम लिए बीजेपी पर जोरदार हमला किया और कहा कि झूठे वादे और आधी आबादी को लॉलीपॉप दिखाने वाले झारखंड में घूमने लगे हैं. इनसे बचकर रहना है.

महिलाओं पर दिया जोर

आधी आबादी जहां घर संभालती है. वहीं घर से निकलने के बाद दुर्गा व काली बनकर दुश्मनों का संहार करती है. झारखंड की आधी आबादी जाग चुकी हैं. आधी आबादी नारी शक्ति बनकर झूठे सपने दिखाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी. विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संबंध में कहा कि महिलाओं को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं.

महिलाएं होंगी मजबूत तब होगा परिवार मजबूत

दस मिनट के भाषण में विधायक ने राज्य सरकार के द्वारा महिला उत्थान के लिए किए जा रहे उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि महिलाएं मजबूत होगीं तो एक परिवार मजबूत होगा. परिवार मजबूत होगा तो राज्य मजबूत होगा. मौके पर मंत्री दीपिका पांडे सिंह, बेबी देवी सांसद जोबा मांझी, महुआ माजी, विधायक जिग्गा सुसारण होरो, नेहा शिल्पी तिर्की, सविता महतो सहित झामुमो के कई नेता तथा कार्यकर्ता शामिल थे.

Also Read: भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कर दी ये मांग, कहा-तुरंत रद्द करें ये कानून

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel