25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में सिपाही ने ASI को मारी गोली, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

लोहरदगा में एक सिपाही अनंत सिंह मुंडा ने अपने साथ रहने वाले जमादार की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मकान के चारों ओर घूम-घूमकर फायरिंग की.

लोहरदगा: एसपी कोठी के बगल में किराये के मकान में रहनेवाले सिपाही अनंत सिंह मुंडा (बुंडू निवासी) ने बुधवार रात 9:00 बजे अपने साथ रहनेवाले जमादार धर्मेंद्र सिंह (बोकारो निवासी) की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद अनंत लगातार अपनी इंसास राइफल से फायरिंग कर रहा है. रात करीब 11:00 बजे अनंत की पत्नी भी घटनास्थल के पास पहुंची और पति के मोबाइल फोन पर कॉल कर उसे समझाना चाहा, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. दूसरी ओर, एसपी हारिस बिन जमां समेत कई अधिकारी घटनास्थल के पास पहुंच चुके हैं. लेकिन, कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा. हालांकि, 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी सिपाही को घर से बाहर निकाल गिरफ्तार कर लिया गया, इधर, एएसआई के परिजनों मे जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रह चुके बलराम साहू के तीन मंजिला मकान में पहले तल्ले पर अनंत, धर्मेंद्र और एक अन्य सिपाही किराये पर एकसाथ रह रहे थे.

बुधवार रात करीब 9:00 बजे किसी बात को लेकर अनंत और धर्मेंद्र के बीच बकझक हो गयी. इसके बाद अनंत ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से धर्मेंद्र को गोली मार दी. घटनास्थल पर ही धर्मेंद्र की मौत हो गयी. इसके बाद वह अनंत मकान के चारों तरफ घूमने लगा और रुक-रुक कर गोली चलाने लगा. मकान के अन्य किरायेदार अपने-अपने कमरों दुबके थे. इस मकान से थोड़ी दूरी पर बलराम साहू का दूसरा मकान है. उसी की छत और खिड़की से अनंत की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अधिकारियों को अंदेशा है कि अनंत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होगी. रात 11:30 बजे से अनंत को घूमता नहीं देखा जा रहा है.

Also Read: लोहरदगा में दो नाबालिगों की बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत, मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा

रात 12:00 बजे के करीब एसपी हारिस बिन जमा ने मकान मालिक बलराम साहू से मकान में प्रवेश करने का रास्ता पूछ रहे थे. ताकि टियर गैस की आड़ में कुछ जवानों को घर के अंदर भेज कर अनंत को काबू में किया जा सके. वहीं, फायरिंग बंद होने से पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि कहीं हताशा में अनंत ने खुद को भी भी गोली न मार ली हो. फिलहाल, पुलिस घर में प्रवेश करने की योजना बना रही थी. मृतक धर्मेंद्र पटना के रहनेवाले थे. वह वर्ष 2000 में अनुकंपा पर बहाल हुए थे. उन्हें 2018 में एएसआइ में प्रोन्नति मिली थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel