23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन को जेल भेजनेवाले को करारा जवाब देना होगा, लिट्टीपाड़ा में गरजीं कल्पना सोरेन

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एक बार फिर भाजपा पर जमकर हमला बोला है. कहा है कि हेमंत सोरेन को जेल भेजने वालों को करारा जवाब देना होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कारियोडीह गांव के आमबगान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में वह भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसीं.

कल्पना सोरेन बोलीं : हमारे बाबा शिबू सोरेन ने झारखंड की लड़ाई लड़ी

कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि हमारे पुरखों ने अंग्रेजों से अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी. हमारे बाबा शिबू सोरेन ने अलग झारखंड के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें राज नहीं मिला. ज्यादातर समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में शासन किया.

हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत जेल भेजने वालों को जवाब देना होगा

उन्होंने कहा कि जब आपके बेटे, आपके भाई, आपके दादा हेमंत सोरेन ने गठबंधन करके सरकार बनायी, तो कोरोना आ गया. कोरोना काल में लोगों को वापस लाने के लिए हवाई जहाज को भी लगा दिया. बावजूद इसके, उनको जेल भेज दिया गया. षड्यंत्र के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने वालों को जवाब देना होगा.

बीजेपी कहती है- बहुमत दीजिए, हम संविधान बदल देंगे

कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि इस संविधान ने देश के आदिवासी, दलित और पिछड़े तबके के लिए आरक्षण की व्यवस्था की है. लेकिन, बीजेपी वाले कहते हैं कि हमें बहुमत दीजिए, हम संविधान बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे.

हेमंत सोरेन ने महिलाओं को सशक्त किया

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन के तहत महिलाओं की उम्र 50 साल कर दी. उन्हें पता था कि महिलाएं अपना घर-बार चलाने में खुद को झोंक देती है. उसका शरीर खत्म हो जाता है. इसी बात को समझते हुए आपके दादा हेमंत सोरेन ने महिलाओं को 50 साल में पेंशन देना शुरू किया.

हेमंत सोरेन के बेहतर काम को देख भाजपा ने उन्हें जेल में डाल दिया

हेमंत सोरेन की पत्नी ने कहा कि कोरोना में दीदी किचन में सबको खाना उपलब्ध कराया था. ग्रीन कार्ड को 11 लाख से बढ़ा कर 20 लाख कर दिया. हेमंत सोरेन के इन्हीं सब काम को देखते हुए उन्हें चुनाव के पहले जेल में डाल दिया गया.

इसे भी पढ़ें

EXCLUSIVE: सत्ता संभालने के सवाल पर बोलीं कल्पना सोरेन- निर्णय आलाकमान को लेना है, जो जवाबदेही मिली, निभा रही हूं

झारखंड के विकास व मान-सम्मान के लिए एकता का परिचय दें : कल्पना

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel