Crime News | पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोड़ की रहने वाली 75 वर्षीय शकुंतला देवी के गले से अज्ञात अपराधी सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. घटना कल शनिवार शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के बाहर ही खड़ी थी, तभी बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और चेन छीनकर भाग निकलें. चेन की कीमत डेढ़ लाख बतायी जा रही है.
अपने घर के बाहर टहल रही थी महिला
शकुंतला देवी ने घटना के संबंध में बताया कि कल शनिवार की शाम वह अपने घर के बाहर टहल रही थी. इसी दौरान खनवा की ओर से बाइक सवार दो लोग उनके पास पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन खींच कर फरार हो गये. अज्ञात बाइक सवार युवक चेन खींचने के बाद मेदिनीनगर के तरफ भाग निकलें.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कुछ महीने पहले ही खरीदी थी डेढ़ लाख की चेन
शकुंतला देवी ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही लगभग डेढ़ लाख रुपये की सोने की चेन खरीदी थी. महिला ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से अपराधियों को पहचानने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें
Crime News : पलामू में डिक्की से उच्चके ने उड़ाये 25 लाख के जेवर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस