23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : कल से चलने लगेगी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, वीडी राम ने कही ये बात

Indian Railways News|IRCTC Latest Update|सांसद वीडी राम ने रेल मंत्री और रेलवे अधिकारियों से कई बार पत्राचार भी किया. हर बार रेलवे के अधिकारियों से अपील की गई कि वे हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखें, ताकि झारखंड के लोगों को दिल्ली जाने में सहूलियत हो.

Indian Railways News|IRCTC Latest Update|झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. खासकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए. रांची के हटिया स्टेशन से दिल्ली के आनंद विहार जंक्सन तक चलने वाली ट्रेन को एक मार्च 2024 तक रद्द कर दिया गया था. अब यह ट्रेन गुरुवार (14 दिसंबर) से पहले ही तरह चलने लगेगी. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने बुधवार (13 दिसंबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12873/12874 हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन 14 दिसंबर से फिर से शुरू हो जाएगी. इस ट्रेन को चार दिसंबर को ही एक मार्च 2024 तक रद्द करने का ऐलान रेलवे की ओर से किया गया था. वीडी राम ने बताया कि रेलवे हर साल ठंड के मौसम में कुहासे की वजह से इस ट्रेन को तीन महीने के लिए रद्द कर देता है. इस साल भी इस ट्रेन को रद्द करने की बात कही गई थी, लेकिन अब इस फैसले को बदल दिया गया है.

मार्च तक के लिए रद्द थी झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन

झारखंड के सांसद ने बताया कि ट्रेनों को रद्द करने का फैसला रेलवे बोर्ड की ओर से लिया जाता है. सात दिसंबर 2023 को इस संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा सिन्हा से उन्होंने मुलाकात की और झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने की वजह से क्षेत्र के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और क्षेत्र के लोगों को होने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए ट्रेन का परिचालन जारी रखने की अपील की.

Also Read: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, झारखंड के मुरी में करीब आधा घंटा खड़ी रही ट्रेन

वीडी राम ने रेल मंत्री से भी किया पत्राचार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पलामू संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य वीडी राम ने इस संबंध में रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों से कई बार पत्राचार भी किया. हर बार रेलवे के अधिकारियों से अपील की गई कि वे हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखें, ताकि झारखंड के लोगों को दिल्ली जाने में सहूलियत हो. रेलवे ने उनके इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है और अब रेल से यात्रा करने वाले इस क्षत्र के लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel