22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पलामू के CRPF कैंपस में सैकड़ों लोगों ने किया योग, चित्र प्रदर्शनी रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र

पलामू के सीआरपीएफ कैंपस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सैकड‍़ों लोगों ने कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास किया. वहीं, दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा. इस मौके पर रंगोली, क्विज, भाषण एवं पेंटिंग्स समेत विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

पलामू, सैकत चटर्जी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, डालटनगंज द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 134वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के परिसर में मंगलवार को करीब 500 लोगों ने योग प्रशिक्षक के नेतृत्व में कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास किया. पतंजलि योग पीठ की ममता सिन्हा एवं आर्ट ऑफ लिविंग की रागिनी जी एवं उनकी टीम ने योगाभ्यास का नेतृत्व किया. इससे पहले सोमवार की शाम दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ.

योग दिवस एवं सेवा-सुशासन की थीम पर लगी प्रदर्शनी

चित्र प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण योग दिवस की थीम पर लगाई गई प्रदर्शनी रही. इस प्रदर्शनी में योग की शुरुआत से लेकर योग के अबतक की यात्रा के संबंध में विस्तृत विवरण प्रदर्शित किया गया है. योगाभ्यास से संबंधित प्रक्रियाओं का प्रदर्शन एवं योग को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिलने से लेकर अबतक हुए आठ योग दिवस के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं, सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के नौ साल के विषय वस्तु पर प्रदर्शनी लगाई गई. साथ ही मिशन लाइफ से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई. अतिथियों ने प्रदर्शनी एवं स्टॉल का अवलोकन कर जानकारियां प्राप्त की. साथ ही योग की थीम पर अतीत एवं वर्तमान की दी गई जानकारियों की सराहना भी की.

सेल्फी बूथ में लोगों ने खिंचाई सेल्फी

चित्र प्रदर्शनी स्थल पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज द्वारा सेल्फी बूथ बनाई गई थी. इसका थीम ‘हां मैंने योग को अपने जीवन में शामिल कर लिया है’ रखा. इस दौरान प्रदर्शनी देखने आये लोगों ने इस अभिनव प्रयास की तारीफ करते हुए सेल्फी खिंचाई.

Also Read: PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने यूएन मुख्यालय में किया योग, बोले- कॉपीराइट, पेटेंट व रॉयल्टी से फ्री है Yoga

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां

वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डालटन ने अपनी गानों से समां बांधा. उन्होंने नागेन्द्राय, त्रिलोचनाय, भस्मराय, नमः शिवाय, महादेवाय, दिगंबराय, जटाधराय……मतलब के इस दुनिया में मुझको क्या मतलब है, वो भोलेनाथ मुझे तेरी जरूरत है…, जंगलों, पहाड़ों का सिलसिला देख ले..रूक-रूक परदेशी पलामू जिला देख ले…गीत की प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया. गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा योग जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.

स्टॉल पर हथियारों का प्रदर्शन

134वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा हथियारों का प्रदर्शन भी किया. इसमें 84 एमएम कार्ल गुस्ताव रॉकेट लांचर, 40-46 यूवीजीएल, 7.62 एमएमजी, एलएमजी 5.56 एमएम इंसास, कार्बाइन मशीन 9 एमएम, जीवीपीसी 9 एमएम कार्वाइन, एमजीएल, मोर्टार 51 एमएम सहित राइफल के विभिन्न प्रकार का प्रदर्शन किया गया.

बांस से निर्मित सजावटी वस्तुओं का संग्रह

दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के अवसर पर पलामू जिला प्रशासन की ओर से जेएसएलपीएस के स्टॉल लगाये गए. यहां सखी मंडल की महिलाओं द्वारा निर्मित और पलाश ब्रांड के खाद्य सामग्री एवं अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा ब्रांड के बांस से निर्मित सजावटी वस्तुओं का संग्रह लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर खींचा.

Also Read: भोजपुरी गायिकी में अश्लीलता पर बोले छैला बिहारी, गाना ऐसा हो कि बाप-बेटी भी सुने तो शर्मिंदगी महसूस न हो

जागरूकता रथ रवाना किया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन के पूर्व केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जागरूकता रथ को रवाना किया गया. सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. इसके माध्यम से आमजनों को योग के महत्व के संबंध में जागरूक किया जा रहा है.

प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार-टीशर्ट, खिले चेहरे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जीएलए कॉलेज में आयोजित रंगोली, क्विज, भाषण एवं पेंटिंग्स आदि विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. उन्हें पुरस्कार के साथ प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिए गए.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, 134वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट सुदेश कुमार, पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, 134वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी दीपेंद्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट कुमार अंशुमाली, डिप्टी कमांडेंट राजेश महतो एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, डालटनगंज के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव पुष्कर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर एवं फीता काटकर किया. वहीं, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, डालटनगंज के संबंध में जानकारी दी. साथ ही योग के महत्व पर प्रकाश डाला. डिप्टी कमांडेंट कुमार अंशुमाली ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन जवान निस्कर पांडेय ने किया. इस अवसर पर जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आई जे खलखो, क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार, जीएलए कॉलेज के विद्यार्थी 134 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी और जवान उपस्थित थे.

Also Read: अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ना हमारा संकल्प : डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel