26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस पर कृषि मंत्री बादल पलामू में करेंगे ध्वजारोहण, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीसी ने की अपील

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. पलामू डीसी एवं एसपी ने फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल पुलिस के जवानों एवं स्कूली बच्चों के परेड का निरीक्षण किया. परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्त शशि रंजन ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

पलामू: पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. मुख्य समारोह में सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन होगा. पलामू के उपायुक्त शशि रंजन की देखरेख में समारोह की तैयारी तेजी से चल रही है. रविवार को पलामू के उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने परेड के पूर्वाभ्यास के अंतिम दिन परेड एवं समारोह स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया. इधर, पलामू के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि पूरे देश में 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है. उपायुक्त ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पलामू जिला अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान एवं आमजनों से अपील की है कि अपने-अपने भवन/घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायें. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का विशेष ध्यान रखें.

नगर निगम प्रशासन को साफ-सफाई का निर्देश

पलामू के मुख्य समारोह स्थल सहित शहर के सभी मार्गों एवं महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की सफाई करने का निर्देश नगर निगम प्रशासन को दिया गया है. निगम प्रशासन अपने दायित्व का निर्वहन करने में जुटा है. इसी तरह यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेवारी जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ट्रैफिक प्रभारी को दिया गया है. मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्था एवं सजावट की गयी है.

Also Read: PHOTOS:रांची विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज,राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रवाना करेंगे तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान परेड में हिस्सा लेने वाले प्लाटून का पूर्वाभ्यास पुलिस स्टेडियम में कराया जा रहा है. रविवार को पलामू के उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने परेड के पूर्वाभ्यास के अंतिम दिन परेड एवं समारोह स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया.

Also Read: सावन के पुरुषोत्तम मास में शिव का गण मानकर रांची के स्पेशल बच्चों की पूजा, इस एसोसिएशन ने ऐसे बांटीं खुशियां

पलामू डीसी एवं एसपी ने ली परेड की सलामी

पलामू डीसी एवं एसपी ने फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल पुलिस के जवानों एवं स्कूली बच्चों के परेड का निरीक्षण किया. परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्त शशि रंजन ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. केजी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया. संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बीसीसी मिशन स्कूल की छात्राएं बैंड पर राष्ट्रीय धुन बजा रही थीं.

Also Read: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: बाबूलाल मरांडी ने की पंजाबी समाज के देश प्रेम की सराहना, रांची में कल मौन जुलूस

समारोह स्थल पर एहतियात बरतने का निर्देश

सार्जेंट मेजर अनीस मोमित कुजूर एवं सार्जेंट आकाश दीप की देखरेख में परेड का पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ. डीसी व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने मुख्य समारोह के दिन समय पर सभी को उपस्थित होने और एहतियात बरतने का निर्देश दिया. डीसी ने पलामूवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. मौके पर एनडीसी परितोष प्रियदर्शी, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक आनंद, नगर निगम के सीएमएम सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: PHOTOS: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल, पलामू में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे ध्वजारोहण

फुल ड्रेस रिहर्सल में ये प्लाटून शामिल

फुल ड्रेस रिहर्सल में जिला सशस्त्र बल, जिला महिला सशस्त्र बल, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, सहायक पुलिस पुरुष, एनसीसी गिरिवर स्कूल, ब्राह्मण उच्च विद्यालय, बीसीसी मिशन स्कूल, संत जेवियर स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सदर का प्लाटून शामिल था.

Also Read: PHOTOS: स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, रांची के मोरहाबादी में डीआईजी व डीसी ने ली परेड की सलामी

उपायुक्त 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने की अपील की

पलामू के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि पूरे देश में 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है. उपायुक्त ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पलामू जिला अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान एवं आमजनों से अपील की है कि अपने-अपने भवन/घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायें. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का विशेष ध्यान रखें.

Also Read: VIDEO: स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, रांची में डीआईजी व डीसी ने ली परेड की सलामी

पलामू डीसी ने जिलावासियों से की ये अपील

पलामू डीसी ने जिलावासियों से 13 अगस्त 2023 को सेल्फी विथ तिरंगा, 14 अगस्त 2023 को हर दिल तिरंगा और 15 अगस्त 2023 को हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजन करने की अपील की. 15 अगस्त 2023 तक अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर, राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर, उसे वेबसाइट https://harghartiranga.com पर अपलोड करें. उन्होंने जिलावासियों से राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर उसे #HarGharTiranga के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड करने की भी अपील की.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel