28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डालटेनगंज स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग से रेल यात्रियों में खलबली, 145 लोग पकड़े गये

डालटेनगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे मजिस्ट्रेट मनोज कुमार एवं धनबाद रेल मंडल के सीआईटी बीएम पांडे के नेतृत्व में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में 12 घंटे के भीतर 145 बेटिकट यात्रियों को ट्रेनों में अनधिकृत रूप से यात्रा करते पकड़ा गया.

पलामू, सैकत चटर्जी. बेटिकट यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने कड़ी करवाई की है. पलामू के डालटेनगंज स्टेशन पर ऐसे यात्रियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार देर रात से सोमवार तक डालटेनगंज रेलवे स्टेशन पर मजिस्‍ट्रेट के नेतृत्‍व में अभियान चलाया गया और 145 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया.

12 घंटे तक चले चेकिंग में 145 बेटिकट यात्री पकड़ाए

डालटेनगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे मजिस्ट्रेट मनोज कुमार एवं धनबाद रेल मंडल के सीआईटी बीएम पांडे के नेतृत्व में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में 12 घंटे के भीतर 145 बेटिकट यात्रियों को ट्रेनों में अनधिकृत रूप से यात्रा करते पकड़ा गया. पकड़े गये यात्रियों से 84165 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.

Also Read: Indian Railway News : पुरुषोत्तम एक्स. में बम की सूचना पर हड़कंप, एटीएस पहुंची, 4 घंटे हलकान रहे हजारों लोग

मध्य रात्रि से अचानक चला चेकिंग अभियान

रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात से ही डालटेनगंज रेलवे स्टेशन पर सीआइटी बीएम पांडे आधा दर्जन टिकट निरीक्षकों व एक दर्जन से अधिक आरपीएफ व जीआरपी जवानों को लेकर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर एकसाथ टिकट जांच अभियान में जुट गये. एक साथ चलाये गये अभियान से स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों में खलबली मच गयी. कुछ भागने में सफल रहे, लेकिन इस दौरान 145 यात्री को पकड़ लिया गया.

Also Read: Indian Railways: हटिया से नहीं खुलेगी तपस्विनी एक्सप्रेस, संबलपुर-बनारस एक्स का समय बदला, जानें क्यों?

जेनरल टिकट लेकर रिजर्वेशन में चलने वाले भी धराये

टिकट जांच अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वैसे यात्री भी पकड़े गये, जिनके पास टिकट तो था, लेक‍िन वे साधारण टिकट लेकर एक्‍सप्रेस ट्रेन और आरक्षि‍त कोचों में सफर कर रहे थे. अभियान में टिकट कलेक्टर कुमार अजय, रवींद्र कुमार दुबे, दिलीप कुमार, भरत लाल, अनुराग तिर्की, बूकुंद यादव व अन्य शामिल थे.

Also Read: Indian Railway News: झारखंड के लोगों को रेलवे ने दी सौगात, अब वेल्लोर जाना हुआ आसान, जानें क्या है टाइमिंग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel