26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना टिकट ट्रेनों में सफर करना यात्रियों को पड़ेगा महंगा, पलामू में 102 लोगों से वसूले गये करीब 40 हजार रुपये

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना यात्रियों को पड़ेगा महंगा. शुक्रवार को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर संघन चेंकिंग अभियान चला. इसमें 102 बेटिकट यात्रियों से 39,850 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर सीआईटी के नेतृत्व में मेगा चेकिंग अभियान चलाया, जो आगे भी जारी रहेगा.

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में अब बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा करना लोगों को महंगा पड़ेगा. बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार तीन फरवरी, 2023 को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर सीआईटी बीएम पांडेय के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान में 102 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया. इन बेटिकट यात्रियों से 39,850 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए. यह चेकिंग अभियान धनबाद रेल मंडल के वरीय डीसीएम के निर्देश पर चलाया गया.

कई ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की हुई चेकिंग

टिकट चेकिंग अभियान के दौरान डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को चेक किया गया. पकड़े गए सभी बेटिकट 102 यात्रियों से बतौर जुर्माना 39,850 रुपये वसूला गया.

आगे भी जारी रहेगा चेकिंग अभियान

सीआईटी बीएम पांडेय ने बताया कि सीआईसी सेक्शन में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अबतक का यह सबसे बड़ा चेकिंग अभियान था. इस तरह के चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि भारतीय रेल यात्रियों को हर संभव सुविधा देने के लिए लगातार युद्धस्तर पर काम कर रही है, ऐसे में यात्रियों का भी फर्ज होता है कि वे वैध टिकट लेकर ही ट्रेनों में सफर करें. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और भी सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

Also Read: Jharkhand News: दो मोबाइल फोन और नगदी लूटपाट मामले में पलामू के 8 युवा पहुंचे सलाखों के पीछे, पढ़ें पूरी खबर

टिकट लेकर चलने वालों की बढ़ी संख्या

उन्होंने कहा कि इन दिनों टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को संख्या में इजाफा हुई है, यह एक बेहतर संकेत है. उन्होंने कहा कि डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में अब लोग टिकट लेकर चलने के आदि हो गये हैं. पहले पैसेंजर ट्रेनों में बहुत कम लोग ही टिकट लेकर सफर करते थे, इसमें भी वृद्धि हुई है. बेटिकट यात्रा करने वालों की संख्या शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है. विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई कुमार अजय, आरपी सिंह, आरके दुबे, बैकुंठ यादव, शशिकांत कुमार, एबीसी तिर्की के अलावे रेलवे सुरक्षा बल के एसपी यादव, चंदन कुमार और राजेश कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel