26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू पहुंचे जयराम महतो, विधानसभा चुनाव के लिए बताया प्लान

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर झारखंड के युवा नेता जयराम महतो ने तैयारियां शुरू कर दी है. जयराम ने अपने पलामू दौरे में कहा कि वह 81 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला कर रही है.

पलामू जिले के छतरपुर के जपला मोड़ पर स्थानीय युवाओं ने झारखंड के युवा नेता जयराम महतो को गर्म जोशी से स्वागत किया. जयराम महतो हुसैनाबाद से वापस लौट रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय युवाओं ने उनका स्वागत करते हुए आगामी विधान सभा में पूरे राज्य में चुनाव लडने की अपील की.

झारखंड को सिर्फ लूटा गया : जयराम महतो

जयराम महतो ने कहा की अबतक झारखंड को लूटने में ही लोगों ने ज्यादा ध्यान दिया लेकिन अब वो समय दूर नहीं जब झारखंड की तस्वीर बदलेगी. उन्होंने कहा की राज्य के हर विधान सभा से लोगों का स्नेह और प्यार मिल रहा है. अगर लोगों का भरपूर समर्थन मिला तो राज्य के 81 सीटों वे अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे. उनहोने कहा की निलांबार पीतांबर की पावन धरती पर आना हुआ है.

24 वर्ष बाद भी नहीं मिला झारखंडियों को पहचान : जयराम

जयराम ने कहा कि झारखंड राज्य को बने 24 साल हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी हमें पहचान नहीं मिल पाई है. झारखंडी कौन है एक पहचान के लिए युवाओं की पार्टी झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति का उदय हुआ है. अपनी संस्कृति,सभ्यता और भाषा झारखंड के स्थानीय को सही हक, अधिकार को लेकर लगातार संघर्षरत हैं. इस अवसर पर रवि रंजन मेहता, सुदर्शन कुमार,निरंजन मेहता,धनजय गुप्ता,नंदकिशोर मेहता,रमाकांत तिवारी,पंकज पासवान,जमुना यादव, दिवांशु तिवारी,सुरेंद्र सिंह,राजन सिंह,अभिमन्यु मेहता,शैलेंद्र मेहता,इमरान अंसारी,सुधार राज,परमानंद पासवान,हिमांशु पासवान,राहुल कुमार मेहता,राजा पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

जयराम महतो ने गिरिडीह लोकसभा सीट से दिखाया था दम

जयराम महतो ने 2024 के लोकसभा चुनाव में गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जयराम को इस सीट से 3,47,322 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे. जयराम को 1,03,817 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 3,70,259 वोटों के साथ झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो दूसरे स्थान पर रहे. पहले स्थान पर आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी रहे. गिरिडीह के अलावा जयराम की पार्टी के नेता ने हजारीबाग और रांची सीट पर भी अपना दम-खम दिखाया था.

Also Read : Palamu News: नक्सलियों के डॉक्टर को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे अरसे से थी तलाश

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel