पलामू, रामनरेश तिवारी: पलामू जिले के पाटन में बुधवार की रात नशे में धुत पति मनोज भुईयां ने अपनी पत्नी 40 वर्षीय सरिता देवी को गला दबा कर मार डाला. वारदात के बाद ग्रामीणों इसकी सूचना पाटन थाना को दी. इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार, धमेंद्र कुमार सिंह, विष्णु कुजूर घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों पति पत्नी शराब पीकर अक्सर झगड़ा करते रहते थे. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी शव के बगल में ही बैठ गया. जिससे देखकर आसपास के लोग हैरान रह गये.
मृतका का बेटा विकास ने दिया मामले पर बड़ा अपडेट
घटना के संबंध में मृतका सरिता देवी का बड़े बेटे विकास कुमार ने बताया कि उनके माता पिता दोनों ही शराब पीते थे. वारदात के दिन वह और उसके माता-पिता काम करने गये थे. शाम 5 बजे काम से जब वह वापस लौटा तो देखा कि उनके पिता कुछ ज्यादा ही नशे में थे. मां भी शराब पी हुई थी. लेकिन तब तक लड़ाई- झगड़ा नहीं हुआ था. शाम सात बजे सभी लोग खाना पीना खाकर घर के बाहर स्थित जमा बालू में बैठकर मोबाइल देखने लगे.
Also Read: पलामू में शादी की खुशियां मातम में बदली, बेटी की डोली उठने से पहले ही उठ गयी पिता की अर्थी
बेटा बोला- पिता शराब में ही उड़ा देता था सारा पैसा
सरिता और मनोज का बड़ा बेटा विकास कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके पिता अपनी कमाई का सारा पैसा शराब में उड़ा देते थे. इस वजह से उन्हें 13 वर्ष के उम्र से ही कमाने जाना पड़ता है. उसने बताया कि वे लोग दो बहन और भाई हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. एक बहन व दो भाई का खर्च भी उसी को उठाना पड़ता है. इसलिए वह पढ़ाई नहीं कर पाया.
शराब पीने की वजह से अक्सर होता था पति पत्नी में विवाद
वहीं, मृतिका की सास उर्मिला कुंवर ने बताया कि वह घर पर नहीं थी. 10 दिन बाद वह अपनी बेटी के घर से बुधवार को दिन के 10 बजे वापस लौटी. उसका लड़का मनोज और उसकी बहु सरिता दोनों शराब पीते थे, इस वजह से दोनों के बीच कभी कभी विवाद भी हो जाता था. लेकिन घटना के दिन दोनों के बीच किसी तरह का बहस नहीं हुई. हत्याकांड को अंजाम कब और कैसे दिया गया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. सुबह सोकर जब उठी तो देखा कि घर के बाहर बालू पर उसकी बहु की लाश पड़ी हुई थी और बगल में उसका लड़का मनोज बैठा हुआ था.
Also Read: बोकारो थर्मल पावर प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने जाम किया मेन गेट
पुलिस की गाड़ी देखते ही फरार हो गया मनोज
ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका सरिता देवी की पति मनोज भुइयां पुलिस की गाड़ी देखते ही फरार हो गया. बताया गया कि जब तक पुलिस नहीं पहुंची थी तब तक मनोज शव के पास ही बैठा हुआ था. लेकिन पुलिस की गाड़ी देखते ही वह भाग गया. कुछ ग्रामीण भी भागने लगे. हालांकि पुलिस को बुलाने पर कुछ ग्रामीण पहुंचे. लेकिन सभी ग्रामीणों ने अपने को घटना से अनभिज्ञ बताया. हालांकि इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या गला दबाकर हत्या की गई. फिर उसे दूसरे स्थान पर छुपाने का प्रयास किया गया. दूसरी तरफ पुलिस की जांच लगातार जारी है.