23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News: दीपावली की रात पलामू में युवक के सिर में मारी गोली

Jharkhand Crime News: दीपावली की रात पलामू में एक युवक के सिर में गोली मार दी गई. बम-पटाखों की आवाज के बीच गोली चलने का किसी को पता ही नहीं चला.

Jharkhand Crime News|पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में एक युवक के सिर में गोली मार दी गई है. घटना गुरुवार देर रात यानी दीपावली की रात की है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय के मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के बाई पास रोड इलाके में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

बाईपास रोड के पास हुई घटना

घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वहां से डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक का नाम राजेश कुमार सैनी है. उसकी उम्र 40 साल है. वह मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है. पलामू में बैरिया चौक के पास रहता है. वह बाईपास रोड के पास बैठा था. इसी दौरान अपराधी आए और उस पर गोली चला दी.

बम-पटाखों की आवाज में गुम हो गई गोली की आवाज

अपराधी की गोली राजेश की आंख में लगी और गले में जाकर अटक गई. गोली चलने के कुछ देर तक पता ही नहीं चला कि हुआ क्या है. घटना के समय लोग दिवाली माना रहे थे. बम-पटाखे फोड़ रहे थे. ऐसे में जब गोली चली, तो लोगों को लगा कि कहीं बम या पटाखा फूटा है. राजेश कुमार सैनी के आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, तब लोग वहां पहुंचे. राजेश को पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए.

एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले की छानबीन शुरू की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी भी की गई है. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस बल मामले की जांच कर रही है. टीओपी प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी विवाद और पुरानी रंजिश का है.

जिलाबदर अन्नू विश्वकर्मा पर है गोली चलाने का आरोप

एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि राजेश ने पुलिस को बताया है कि अन्नू विश्वकर्मा ने गोली चलाई है. अन्नू को जिलाबदर के लिए नोटिस भी भेजा गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. कई अन्य मामलों में भी पुलिस को उसकी तलाश है.

Also Read

Palamu News: घरेलू विवाद में पति ने खत्म की जिंदगी, बंदूक से खुद को मारी गोली

पलामू में युवक की गोली मार कर हत्या, ग्रामिणों ने एक को धर दबोचा

Jharkhand Crime News: डालटनगंज विधायक के गांव में चली गोली, 3 घायल, दो की स्थिति गंभीर

पलामू में युवक को पहले पिलाई शराब, फिर सिर में मारी गोली, पत्थर से चेहरा कुचल कर की हत्या

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel