22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: पलामू के विक्षुब्ध युवक की ट्रेन से कटकर मौत, ऐसे हुआ हादसा

Jharkhand News: पलामू के एक युवक की मौत ट्रेन कटकर हो गयी. मृतक के भाई नबताया कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. परिजनों को उनकी मौत की सूचना सुबह सुबह मिली.

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू के एक विक्षुब्ध युवक की बुधवार की अहले सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक के पास की है. मृतक की पहचान नावा बाजार थाना क्षेत्र के करचा गांव निवासी नागेंद्र कुमार की है. घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों ने उनके भाई हरेंद्र सिंह को दी तब वह घटनास्थल पर पहुंचे.

नागेंद्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं : भाई हरेंद्र सिंह

मीडिया से बातचीत में मृतक के भाई हरेंद्र सिंह ने बताया कि नागेंद्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. रात में वह खाना खाकर सोया था, इसके बाद वह कब घर से बाहर निकला इसका पता किसी को नहीं चला. सुबह सुबह उनकी मौत की खबर मिली. वह अभी इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था.

पलामू की खबरें यहां पढ़ें

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना के संबंध में थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि सुबह सुबह उन्हें गाड़ीखास के रेलवे ट्रैक के पास युवक के शव होने की सूचना मिली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है.

दो घंटे बाधित रहा रेलवे का आवागमन

रेलवे विभाग के ट्रैकमैन अनिल कुमार ने बताया कि डाउन पलामू एक्सप्रेस पटना से बरकाखाना की ओर जा रही थी. उसी वक्त वह युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. इसकी जानकारी रेल चालक ने दी. इस हादसे की वजह से रेलवे का आवागमन करीब दो घंटा बाधित रहा. मृत युवक के शव को हटाकर रेलवे का आवागमन शुरू करा दिया गया. मौके पर थाना के एसआई जितेंद्र कुमार, सहायक प्रद्युम्न पासवान, अनुज कुमार तिवारी, आरपीएफ के देवकुमार पांडेय सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.

Also Read: Mahakumbh Special Train: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ स्नान के लिए धनबाद स्टेशन पर उमड़ी भीड़, स्पेशल ट्रेन हुई रवाना

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel