22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: पलामू में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा-इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ नौजवानों को रोजगार

तेजस्वी यादव ने पलामू लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में हुसैनाबाद और उंटारी रोड में जनसभा की.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पलामू लोकसभा में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करने आए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों तक मोदी सरकार में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ.

बीजेपी पर देश में नफरत फैलाने का लगया आरोप : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. आज बीजेपी सिर्फ हिंदू मुस्लिम की बात कर लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कई मामलों में खास है. आज देश की संविधान खतरे में हैं क्योंकि इसे बदलने की तैयारी की जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी युवाओं को दो करोड़ नौकरियां और प्रत्यक नागरिकों को 15 लाख खाता में भेजने का वादा अधूरा है. लेकिन अगर देश में हमारी सरकार बनी तो युवाओ को रोजगार और महिलाओं को एक लाख रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दस किलो अनाज देने का काम किया जाएगा. इस दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने इस चुनाव की तुलना आजादी की लड़ाई से की कहा कि अब केंद्र से मोदी सरकार को बदलने की जरुरत है.

सरकार बनी तो एक करोड़ नौजवानों को दिया जाएगा रोजगार

उटारी रोड में गांधी हाई स्कूल के मैदान में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर झूठ बोलने में नोबल पुरस्कार दिया जाएगा तो उसमें मोदी जी का नाम सबसे ऊपर रहेगा. उन्होंने कहा कि आज तक इतना झूठ बोलने वाला कोई व्यक्ति नहीं है. भाजपा को उन्होंने बड़का झूठा पार्टी बताया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा तानाशाही कर इंडिया गठबंधन के नेताओं को जेल भेज रही है. मन्दिर, मस्जिद , इस्लाम व सनातन के नाम पर लोगों को उलझा कर रखी है. तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: खूंटी में अमित शाह ने घुसपैठियों को बताया कांग्रेस का वोट बैंक, कहा-राम मंदिर मुद्दे को 70 वर्षों से भटकाया

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel