Maiya Samman Yojana: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सबसे बड़ी सौगात से प्रदेश के एक जिले की 88 हजार से अधिक महिलाएं वंचित रहेंगी. इनके बैंक अकाउंट में मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपए नहीं आयेंगे. ये सभी महिलाएं पलामू जिले की हैं. हेमंत सोरेन सरकार इसी महीने यानी मार्च में होली से पहले महिलाओं के बैंक अकाउंट में मंईयां सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर करने वाली है. चर्चा है कि जनवरी, फरवरी और मार्च के पैसे एक साथ महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे. मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में पैसे कब ट्रांसफर होंगे, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री कह चुके हैं कि होली के त्योहार से पहले महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान के पैसे भेज दिये जायेंगे.
दिसंबर तक 372937 महिलाओं को मिलता था मंईयां सम्मान
दिसंबर 2024 तक पलामू जिले में 3,72,937 (3 लाख 72 हजार 937) लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा था. इनके बैंक अकाउंट में जनवरी तक राशि आयी थी. मार्च 2025 में कुल लाभुकों की संख्या घटकर 2,85,161 (2 लाख 85 हजार 161) रह गयी है. दरअसल, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के डाटा का पीएमएफएस से मिलान किया गया है. इसमें 88 हजार लाभुकों का डाटा डुप्लीकेट की श्रेणी में पाया गया है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
जांच में 1155 लाभुक की उम्र 51 साल से अधिक मिली
यही वजह है कि इन 88 हजार लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिले में मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के भौतिक सत्यापन में पाया गया कि 1,155 लाभुकों की उम्र 51 वर्ष से अधिक है. इनके नाम भी लाभुकों की लिस्ट से हटा दिये गये हैं. अब तक मंईयां सम्मान योजना का लाभ योजना की वेबसाइट के माध्यम से दिया जाता था. अब इस योजना का लाभ पीएफएमएस के माध्यम से दिया जा रहा है. इसलिए करीब 88 हजार महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें
6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हमदान खलीक
झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो के जंगल में मिला हथियारों का जखीरा
साइबर ठगी का सदमा सह न सका झारखंड का किसान, 68 हजार रुपए गंवाने के बाद लगा ली फांसी