21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिशन 2024 : बीजेपी ने शुरू की महाजनसंपर्क अभियान, पार्टी के कार्यों को जनता तक पहुंचाने पर जोर

भारतीय जनता पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान मंगलवार 30 मई, 2023 से शुरू हो गया. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. इस मौके पर भाजपा जनसंपर्क अभियान के प्रमंडलीय प्रभारी गणेश मिश्र ने शिरकत की.

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान 30 मई से शुरू हो गया. एक माह तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा. इस मौके पर पलामू पहुंचे जनसंपर्क अभियान के प्रमंडलीय प्रभारी गणेश मिश्र ने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को केंद्र की लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया.

महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत

भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को पलामू एवं गढ़वा जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू जिलाध्यक्ष विजयनंद पाठक ने की. संचालन महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ने किया. बैठक से पूर्व नेता और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गयी.

केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचे : गणेश मिश्र

इस मौके पर जनसंपर्क अभियान के प्रमंडलीय प्रभारी गणेश मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है. सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए काम किया है. पार्टी कार्यकर्ता अभियान के तहत आमलोगों को केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने का काम करें.

Also Read: आचार संहिता मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही को कोर्ट ने किया बरी

2024 के चुनाव में भाजपा अपना लक्ष्य हासिल करेगी

उन्होंने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा अपना लक्ष्य हासिल करेगी. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता के साथ काम करने की जरूरत है. पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रमों को कार्यकर्ता सफल बनायें. पार्टी के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम करें. इस मौके पर पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, विपिन बिहारी सिंह, विनोद सिंह, नरेंद्र पांडेय, अविनाश वर्मा, मुकेश निरंजन सिन्हा, प्रफुल्ल सिंह, कर्नल संजय सिंह, अमित तिवारी, गढ़वा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, सूरज प्रसाद गुप्ता, सोमेश सिंह, राकेश रंजन दुबे समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन गढ़वा जिला जिला महामंत्री विकास स्वदेशी ने किया.

भाजपा अपना लक्ष्य हासिल करेगा : मनोज सिंह

प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा अपने लक्ष्य को हासिल करेगी. इसके लिए कार्यकर्ता सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभ आमलोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel