27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के बाद पति के साथ मायके आयी नवविवाहिता प्रेमी के साथ हुई फरार, लातेहार में पकड़ायी

Palamu News: पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के प्रेमी के साथ फरार हो गयी. लातेहार से परिजनों के साथ लड़की और उसके प्रेमी अभिमन्यु कुमार को बरामद कर पाटन थाना लाया गया. अभिमन्यु गांव के ही फूलचंद राम का पुत्र है. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अभिमन्यु से प्रेम करती है और उसी के साथ रहेगी.

Palamu News| पाटन (पलामू), रामनरेश तिवारी : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. पाटन पुलिस ने सक्रियता दिखायी और नवविवाहिता को लातेहार से बरामद कर लिया. उसे पाटन लाया गया.

5 मई को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी शादी

पाटन थाना क्षेत्र के कारीहार के अंतू राम पुत्री की शादी तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार के कमलेश राम के पुत्र मंटू कुमार के साथ की गयी थी. 30 अप्रैल 2025 को तिलक और 5 मई को शादी हुई. अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर हिंदू रीति-रिवाज से अंतू राम ने पुत्री की शादी की थी.

12 मई को प्रेमी के साथ फरार हुई नवविवाहिता

शादी के बाद 9 मई को ससुराल से पति के साथ उसकी बेटी मायके कारीहार गांव आयी. 12 मई को लड़की की विदाई करनी थी. बाथरूम जाने के बहाने लड़की घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. दिन भर खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. 12 मई की शाम को उसके पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया.

इसे भी पढ़ें : Good News: झारखंड के गांवों को चमका देंगी ये योजनाएं, नक्सल प्रभावित 14 जिलों के लिए विशेष कार्यक्रम

प्रेमी जोड़े को पुलिस ने लातेहार से बरामद किया

पाटन थाना प्रभारी लालजी ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. इसी क्रम में लातेहार से परिजनों के साथ लड़की और उसके प्रेमी अभिमन्यु कुमार को बरामद कर पाटन थाना लाया गया. अभिमन्यु गांव के ही फूलचंद राम का पुत्र है. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अभिमन्यु से प्रेम करती है और उसी के साथ रहेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दूल्हे ने कहा- नहीं रहना ऐसी लड़की के साथ

लड़की के पिता अंतू राम ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि उसकी लड़की बालिग है. इसलिए उसकी इच्छा अनुसार निर्णय लेने के लिए वह स्वतंत्र है. रिंकी कुमारी के पति ने भी कह दिया है कि वह लड़की के साथ नहीं रहना चाहता. इतना कहकर वह अपने गांव कसमार चला गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए लड़के- लड़की को छोड़ दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

TSPC News: लेवी वसूलने पहुंचा टीएसपीसी उग्रवादी गोविंद महतो बुढ़मू से गिरफ्तार

वनाधिकार पट्टा पर एक जून से एक माह तक चलेगा जागरूकता अभियान, झारखंड में 28107 दावे खारिज

इंदिरा गांधी को याद करने वाले बिना शर्त 93000 पाकिस्तानी सैनिकों की रिहाई भूल गये! कांग्रेस पर प्रतुल शाहदेव का पलटवार

सिरमटोली फ्लाईओवर का निर्माण रोकें, सरकार से बोलीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel