25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, छह मुहान चौक के पास बन रहा इंडिया गेट

परंपरा को कायम रखते हुए प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में जेनरल जुटा है. शहर के छह मुहान के पास इंडिया गेट का प्रारूप व अन्य प्रमुख चौक के पास तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. इसे इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजाया जायेगा.

पलामू जिले में रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी है. इसे लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में पूजा संघों ने तैयारी शुरू कर दी है. 22 मार्च को चैत्र नवरात्र शुरू होगा. 30 मार्च को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. मेदिनीनगर में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में रामनवमी की तैयारी चल रही है.

परंपरा के अनुरूप मनाया जायेगा प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव

अध्यक्ष युगल किशोर चंद्रवंशी ने बताया कि परंपरा को कायम रखते हुए प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. रामनवमी के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में जेनरल जुटा है. शहर के छह मुहान के पास इंडिया गेट का प्रारूप व अन्य प्रमुख चौक के पास तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. इसे इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजाया जायेगा.

Also Read: कोरोना वायरस को लेकर इस बार नही निकलेगा पलामू में रामनवमी का जूलूस
200 जगहों पर लगेंगे इलेक्ट्रॉनिक लाइट

इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर 200 जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. वातावरण भक्तिमय बनाने के लिए पूजा संघों के द्वारा शहर के सभी मार्गों व मोहल्लों में झंडा लगाया जा रहा है. छह मुहान के पास जेनरल द्वारा देवी-देवताओं की प्रतिमा की झांकी सजायी जायेगी.

कई जगह होगा भक्ति जागरण का आयोजन

साथ ही छह मुहान, रेड़मा-रांची रोड, बैरिया चौक, शाहपुर विवेकानंद चौक के पास भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में शहर के विभिन्न मोहल्लों से 50 रथ व 500 से अधिक महावीरी झंडे निकालने की तैयारी में पूजा संघ के लोग सक्रिय हैं. शोभायात्रा में पूजा संघ के लोग गाजे-बाजे गाजे के साथ शामिल होंगे. नवरात्र की पंचमी तिथि से रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की परंपरा रही है.

झांकी के साथ शोभायात्रा निकालेगा वीर भगत संघ

गायत्री मंदिर रोड सुदना में वीर भगत संघ रामनवमी पूजा महोत्सव की तैयारी में जुटा है. संघ के सदस्यों ने सुदना बस्ती, गायत्री नगर सहित अन्य मोहल्ले की सड़कों के किनारे तथा बैरिया चौक से एफसीआइ मोड़ तक 200 झंडा लगाया है. अध्यक्ष अशोक ओझा ने बताया कि क्षेत्र के मंदिरों को इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजाया जायेगा.

अष्टमी व नवमी को निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा

अष्टमी व नवमी को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. कोलकाता के कारीगर भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. 11 महावीरी झंडे व रामगढ़ की ताशा पार्टी के साथ शोभायात्रा निकलेगी. सचिव अजय सिंह व कैप्टन आजाद सिंह ने बताया कि परंपरा के मुताबिक प्राचीन देवी मंडप में पूजा-अर्चना करने के बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी. 30 मार्च को देवी मंडप में सम्मान समारोह का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel