Palamu News| पलामू, चंद्रशेखर : पलामू जिले के रेहला थाना प्रभारी ने आज शुक्रवार को एसडीपीओ विश्रामपुर आलोक कुमार टूटी को थाने में घुसने से रोक दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि रेहला थाना के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद इसकी सूचना एसपी पलामू को दी गयी. मामले की समीक्षा करने के बाद एसपी रीष्मा रमेशन ने रेहला थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इधर शहर थाना में पदस्थापित गुलशन बिरुआ को रेहला का नया थाना प्रभारी बनाया गया.
एसडीपीओ ने पकड़ा था अवैध बालू उठाव करते ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने रात्रि गश्ती के दौरान अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा था. सुबह जब एसडीपीओ ट्रैक्टर को लेकर रेहला थाना पहुंचे, तो थाने के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था. एसडीपीओ ने तत्काल थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस दौरान एसडीपीओ ने मौके पर तैनात ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से पूछताछ की. एसडीपीओ को जानकारी मिली कि थानेदार के आदेश पर गेट में ताला लगाया गया है. एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने पूरे मामले में एसपी रीष्मा रमेशन को एक रिपोर्ट बनाकर सौंपा. एसपी रीष्मा रमेशन ने मामले में कार्रवाई करते हुए रेहला थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़ें
गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता, नक्सली ठिकानों से रायफल, SLR समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
Road Accident: घर में चल रही थी पूजा की तैयारियां, सड़क हादसे में बेटे की मौत, एक अन्य गंभीर