24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में शादी की खुशियां मातम में बदली, बेटी की डोली उठने से पहले ही उठ गयी पिता की अर्थी

Palamu News : सोनबरसा गांव में बेटी की शादी की तैयारियों के बीच पिता की मृत्यु से कोहराम मच गया. शादी की तैयारियों के बीच 37 वर्षीय जन्नत अंसारी को ब्रेन हेमरेज हो गया. इस कारण शरीर का एक हिस्सा लकवा ग्रस्त हो गया. इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत को गयी.

पलामू, कुंदन चौरसिया : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में बेटी की शादी की तैयारियों के बीच पिता की मृत्यु से कोहराम मच गया. 37 वर्षीय जन्नत अंसारी कमाने के लिए हैदराबाद गया हुआ था. बेटी की शादी तय होने के बाद वह गांव आया और शादी की तैयारियों में जुट गया. कुछ दिन पूर्व जन्नत अंसारी को ब्रेन हेमरेज हो गया. जिससे शरीर का एक हिस्सा लकवा ग्रस्त हो गया. लेकिन बुधवार (9 अप्रैल) को उसकी मौत हो गयी.

वाराणसी में चल रहा था इलाज

हैदराबाद से लौटने के बाद जन्नत अंसारी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था. 20 दिन पूर्व उसे ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे शरीर का एक हिस्सा लकवा ग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों और सगे संबंधियों के सहयोग से वाराणसी में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इस बीच परिजनों ने अचानक इलाज के दौरान उसकी मौत की सूचना दी. गुरुवार की सुबह मृतक का शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

तय समय पर ही होगी बेटी की शादी

घर से बेटी की डोली उठने से पहले पिता का जनाजा उठने से पीड़ित परिवार पर बड़ी मुसीबत आ पड़ी. पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि बेटी की शादी तय समय पर ही होगी. जन्नत की बेटी की शादी 14 अप्रैल को होना तय हुआ था. जपला के दातानगर से उसके घर बारात आने वाली थी.

गांव के लोग शादी में करेंगे सहयोग

पड़ोसियों ने बताया कि जन्नत अंसारी की पत्नी और 2 बेटियां है. बेटियों की शादी और घर खर्च के लिए वह हैदराबाद कमाने निकला था. उसके पास कोई जमीन-जायदाद नहीं है. गांव और आसपास के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं. गांव के मन्नान अंसारी, हब्बू अंसारी, सबनवा के सदर इबरार अहमद ने बताया कि इलाज में समुदाय के लोगों ने हर संभव आर्थिक मदद की है. अब सभी के सहयोग से जन्नत की बेटी की शादी भी करायी जायेगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के पेयजल विभाग में हुए घोटाले का ये है मास्टर माइंड, ऐसे दिया जाता था खेल को अंजाम

रांची के टाटीसिलवे नमक गोदाम के पास से दो युवकों का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

SNMMCH धनबाद के डॉक्टर काम पर लौटे, मारपीट की घटना के बाद चले गये थे हड़ताल पर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel