26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में चोरी की बड़ी घटना, चार घरों से 20 लाख की संपत्ति उड़ा ले गये चोर

Palamu News : तोलरा गांव में कल रविवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चारों घरों से अपराधियों ने जेवरात और नकद समेत 20 लाख से अधिक की संपत्ति लेकर फरार हो गये. सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

Palamu News| पलामू, चंद्रशेखर : पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में कल रविवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चारों घरों से अपराधी जेवरात और नकद समेत 20 लाख से अधिक की संपत्ति लेकर फरार हो गये. आज सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण लगातार गांव में हो रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित हैं. काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

सेवानिवृत डीएसपी और शिक्षक के घर हुई चोरी

जानकारी के अनुसार रविवार की रात तोलरा गांव के रेलवे टीआई अनिल तिवारी, सेवानिवृत डीएसपी सुधीर तिवारी, शिक्षक ओंकार तिवारी और एलआईसी एजेंट अमरेश तिवारी के घरों में चोरी हुई. घटना के वक्त तीन घरों में कोई नहीं था, जबकि एक घर में गृहस्वामी के बुजुर्ग पिता थे. सोमवार की सुबह घर का ताला टूटा देख ग्रामीणों ने फोन कर इसकी सूचना गृहस्वामियों को दी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चारों घर के मालिक रहते हैं बाहर

अनिल तिवारी रेलवे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर हैं और वे वर्तमान में सपरिवार मेदिनीनगर में रहते हैं. सेवानिवृत डीएसपी सुधीर तिवारी बिहार की राजधानी पटना में सपरिवार शिफ्ट हो गये है. वहीं शिक्षक ओंकार तिवारी और अमरेश तिवारी भुरकुंडा में रहते हैं. चारों पीड़ितों के अनुसार 20 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है.

इसे भी पढ़ें

खूबसूरत टेराकोटा मंदिरों से सजा है झारखंड के इस गांव का इतिहास

खुशखबरी: होल्डिंग टैक्स पर छूट देने का ऐलान, बकाया टैक्स पर लगेगा जुर्माना

जमशेदपुर की शांभवी को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित, शत प्रतिशत अंक लाकर बनी नेशनल टॉपर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel