23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident : पलामू में हाइवा ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

Road Accident : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द मिडिल स्कूल के समीप एनएच 139 पर कल बुधवार की रात हाइवा ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी, जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में एक अन्य युवक की मौत हो गयी.

Road Accident | पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द मिडिल स्कूल के समीप एनएच 139 पर कल बुधवार की रात हाइवा ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी, जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में एक अन्य युवक की मौत हो गयी. वहीं घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय रंजन सिंह और 27 वर्षीय दीपक कुमार यादव के रूप में हुई है.

देर रात 11:30 बजे हुई दुर्घटना

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर 3 युवक सवार थे. अररुआ खुर्द मिडिल स्कूल के समीप बुधवार की रात करीब 11:30 बजे एक हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. घटना में बाइक सवार 25 वर्षीय रंजन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल दो युवकों को इलाज के जमुआर के नारायण अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही 27 वर्षीय दीपक कुमार यादव ने दम तोड़ दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

साजिश के तहत घटना को अंजाम देने का आरोप

बाइक पर सवार तीसरा युवक सन्नी कुमार पासवान गंभीर रूप है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड आंदोलनकारी घोषित किये गये शिबू सोरेन, जानिये अलग राज्य दिलाने में क्या थी उनकी भूमिका

Heavy Rain Alert : आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी, कल और बिगड़ सकते हैं हालात, जानिये कब तक रहेगा ये हाल

अमित शाह आएंगे रांची, झारखंड समेत 4 राज्यों के सीएम भी होंगे आमंत्रित, कब है पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक?

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel