24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

Road Accident : एनएच 98 पर महिंद्रा पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी. जिससे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. ट्रैक्टर पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ है.

Road Accident | पलामू, चंद्रशेखर : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर महिंद्रा पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय अंकुश यादव के रूप में हुई है.

विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

अंकुश यादव और धीरज यादव स्कूटी (जेएच 03 एपी 1800) पर सवार होकर छतरपुर से तेलाड़ी की ओर जा रहे थें. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने डिवाइडर पार कर स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में अंकुश यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि धीरज यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. ट्रैक्टर पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

परिजनों ने 3 घंटे तक जाम की सड़क

घटना से आक्रोशित परिजनों ने मेदिनीनगर औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहें हैं. घटना की सूचना पाकर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू, एएसआई संजय सिंह समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. करीब 3 घंटे बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया. अंचल अधिकारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

अपनी शादी का कार्ड बांटने गया था अंकुश यादव

मृतक के परिजनों ने बताया कि अगले महीने अंकुश यादव की शादी होने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. शादी के कार्ड भी छप चुके थे. अंकुश यादव शादी का कार्ड बांटने छतरपुर गया हुआ था. वहां से लौटने के क्रम में वह हादसे का शिकार हो गया.

इसे भी पढ़ें

आधा झारखंड नहीं जनता सिदो-कान्हू से जुड़े ये रोचक तथ्य, केवल एक भाई से बढ़ा वंश

झारखंड BJP को लगा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, थामा झामुमो का दामन

DIG Jaya Roy: भारत के दुश्मन तहव्वुर राणा को अमेरिका से दबोच लाई जामताड़ा की शेरनी, कौन हैं DIG जया रॉय

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel