25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : घर से अगवा कर दलित नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर गांव के ही 6 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के वक्त नाबालिग की मां शादी में गई थी, जिसका फायदा आरोपियों ने उठाया. नाबालिग ने मां को पूरी आपबीती बताई. फिलहाल एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से अगवा कर दलित नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. गांव के ही 6 युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के वक्त नाबालिग की मां अपनी भगनी की शादी में गई थी.

मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की रात 8 बजे की है. इस संबंध में नाबालिग लड़की की मां ने हुसैनाबाद थाना में सभी 6 युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मां ने कहा है कि ‘भगनी की शादी में सतबहिनी गयी थी. मेरी लड़की घर में अकेली थी. रात के करीब 10 बजे जब घर वापस लौटी तो मेरी बेटी घर पर नहीं थी. काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिली. कुछ ही देरी के बाद मेरी बेटी बेसुध हालत में खून से लथपथ घर पहुंची.’

नाबालिग ने बताई आपबीती

घायल हालत में घर पहुंची नाबालिग ने मां को बताया कि ‘मैं घर में खाना बना रही थी. इसी बीच अकेला पाकर गांव के नितीश, राजू ठाकुर, सचिन ठाकुर, मोहित ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सचिन ठाकुर उर्फ मांझीला और रोहित ठाकुर घर में घुसकर जोर जबरदस्ती करने लगा और मुझे उठाकर गांव से दूर ले गए, जहां सभी लोगों ने मेरे साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया और धमकी दी की किसी को बताया तो जान से मार कर फेक देंगे और तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे.’

एक आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद सभी आरोपी उसे बेहोशी की हालात में छोड़कर भाग गये. घटना के बाद ग्रामीण ने एक आरोपी दिनेश ठाकुर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी जगन्नाथ धान के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. घटना काफी शर्मशार करने वाली है.

लड़की की हालत गंभीर

घटना के बाद से पीड़िता की स्थिति काफी गंभीर है. इलाज के लिए उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया.

Also Read: झारखंड: बंधक बनाकर 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, दोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel