TSPC Militant Arrest: पलामू में पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 600 से अधिक गोलियां बरामद हुईं हैं. उग्रवादी की गिरफ्तारी मनातू थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार किये गये टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य का नाम उपेंद्र भुईयां हैं. उसकी उम्र 26 साल है. उपेंद्र भुईयां की निशानदेही पर पुलिस ने 0.315 बोर की 652 गोलियां बरामद कीं हैं. पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य उपेंद्र भुईयां केदल के रास्ते होकर अपने घर नागद आने वाला है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार
एएसपी राकेश सिंह के नेतृत्व में एसपी ने बनायी थी टीम
इस सूचना के आधार पर उन्होंने एएसपी (ऑपरेशन) राकेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. बुधवार की शाम को केदल के जंगल स्थित सिकंदरा मोड़ के पास पहुंचकर सड़क के दोनों तरफ पुलिस की टीम छिप गयी. पुलिस ने शाम 7:05 बजे देखा कि केदल की ओर से एक व्यक्ति चादर ओढ़कर सिकदा मोड़ की तरफ आ रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस को पूछताछ में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद
पुलिस ने उस शख्स को आवाज देकर रुकने के लिए कहा. पुलिस की आवाज सुनकर वह व्यक्ति तेजी से सिकदा जाने वाली कच्ची सड़क की ओर मुड़ गया और वहां से भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा. पकड़ने के बाद पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने अपना नाम उपेंद्र भुईयां बताया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर 652 गोलियां बरामद हुईं हैं. पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड का यह वरिष्ठ IAS अफसर बना JPSC का नया अध्यक्ष, हेमंत सरकार ने लगायी मुहर
27 फरवरी 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें