22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर, 14 मई को होगा भूमि पूजन

World's Tallest Durga Temple : पलामू जिले में विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर बनने जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए आगामी 14 मई को बेहद धूमधाम से भूमि पूजन अनुष्ठान किया जायेगा. इसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. बराही धाम परिसर में पहले से ही 105 फिट के दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है.

World’s Tallest Durga Temple| पलामू, चंद्रशेखर सिंह : झारखंड राज्य के पलामू जिले में विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर बनने जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए आगामी 14 मई को बेहद धूमधाम से भूमि पूजन अनुष्ठान किया जायेगा. इसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जमीन दाताओं के सहयोग से करीब 5 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

बराही धाम में बनेगा 551 फीट ऊंचा मां दुर्गा का मंदिर

पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के चर्चित बराही धाम में विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर बनेगा. बराही धाम में 551 फीट ऊंचा मां दुर्गा का मंदिर और 151 फीट ऊंचा नवग्रह मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. इस मंदिर का निर्माण कार्य शिवांश चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है. बराही धाम परिसर में पहले से ही 105 फिट के दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है. हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा और प्रतिमा लोकार्पण के लिए परिसर में महायज्ञ कराया जा रहा था. इसी दौरान जमीन के नीचे से मां दुर्गा की प्रतिमा मिली, जिसके बाद इस जगह पर भव्य दुर्गा मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया.

महायज्ञ के दौरान हुआ चमत्कार

ट्रस्ट के संयोजक रंधीर कुमार सिंह ने बताया की हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा और प्रतिमा लोकार्पण के लिए 2 मई 2022 से 51 कुंडिया श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजित की गयी थी. इस महायज्ञ में त्रिदंडी स्वामी के पाद सेवक सुंदर राज स्वामी प्रवचन दे रहे थे. इसी दौरान अचानक स्वामी जी मौन होकर रो पड़े. उनके आंखों के सामने एक तेज प्रकाश आयी और कानों में एक वाणी सुनायी दी कि, “मुझे इस जगह से बाहर निकालो, महायज्ञ संपन्न हो जायेगा सभी लोग चले जायेंगे, फिर मुझे बाहर कौन निकालेगा?”.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जमीन से निकली मां दुर्गा की मूर्ति

इस घटना के बाद तुरंत यज्ञ समिति के लोगो ने उस जगह की खुदाई शुरू की. हाथों से खुदाई नहीं होने के बाद जेसीबी मंगवाकर खुदाई करायी गयी. करीब पांच फीट गड्ढा खोदने के बाद जमीन से दो सांप निकले. लेकिन, दोनों ही सांप पल भर में गायब हो गये. इसके बाद आगे की खुदाई करने पर अंदर से शेर पर सवार अष्टधातु की मां दुर्गा की मूर्ति निकली. मौके पर मौजूद हजारों लोग इस अद्भत क्षण के साक्षी बनें थे. इस दौरान ही ट्रस्ट के लोगों ने संकल्प लिया गया था की इस जगह पर भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.

बराही धाम में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बराही धाम में स्थापित दक्षिणमुखी हनुमानजी जी के दर्शन के लिए प्रतिदिन परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. हनुमान जी के दर्शन के लिए न केवल झारखंड से बल्कि बिहार, छत्तीसगढ़, उतर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे अलग-अलग राज्यों से भी श्रद्धालु बराही धाम पहुंचते हैं. इस धाम परिसर में शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट और कई अन्य धर्मप्रेमियों द्वारा विगत ढाई साल से प्रत्येक मंगलवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SSP ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश

कागजों पर ही चल रहा झारखंड का यह संस्कृत विद्यालय, अनुदान राशि का बंदरबाट, बच्चे कभी नहीं आते स्कूल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड होकर चलने वाली 30 जोड़ी ट्रेन रद्द, 12 के रूट बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel