23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: रामगढ़ में हेमंत सोरेन ने की बाहा पूजा, गोमिया में सरहुल पूजा में शामिल हुए योगेंद्र प्रसाद

Hemant Soren Baha Parv: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में बाहा पर्व में शामिल हुए. उधर, मंत्री योगेंद्र प्रसाद गोमिया में सरहुल महापर्व में शामिल हुए.

Hemant Soren Baha Parv| रामगढ़/बोकारो, सलाउद्दीन/नागेश्वर : झारखंड में बाहा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ में बाहा पर्व पर पूजा-अर्चना की. ढोल बजाकर झारखंड की खुशहाली की कामना की. वहीं, उनकी कैबिनेट के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बोकारो जिले को गोमिया प्रखंड में सरहुल पर्व मनाया. मंत्री जी मांदर की थाप पर थिरकते भी नजर आये.

हेमंत सोरेन ने पैतृक गांव नेमरा में सपरिवार की बाहा पूजा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा में बाहा पर्व मनाया. हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और परिवार के अन्य सदस्य भी इस पूजा में शामिल हुए. गोला प्रखंड के नेमरा गांव में हेमंत सोरेन के आने से पहले ही बाहा पर्व की व्यापक तैयारी की गयी थी.

Hemant Soren Baha Parv Ramgarh
Photos: रामगढ़ में हेमंत सोरेन ने की बाहा पूजा, गोमिया में सरहुल पूजा में शामिल हुए योगेंद्र प्रसाद 6

शनिवार को रामगढ़ पहंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत जिले के उपायुक्त चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने किया. मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना करने के बाद ढोल भी बजाया. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की.

Hemant Soren Baha Parv Ramgarh News
Photos: रामगढ़ में हेमंत सोरेन ने की बाहा पूजा, गोमिया में सरहुल पूजा में शामिल हुए योगेंद्र प्रसाद 7

इस अवसर पर रामगढ़ की विधायक ममता देवी, चित्रगुप्त महतो, बजरंग महतो, विनोद किस्कू के अलावा कांग्रेस और झामुमो के कई नेता मौजूद थे. मुख्यमंत्री बाहा पर्व में परिवार के सभी सदस्यों के साथ शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सभी को प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए. परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए.

Hemant Soren Baha Parv Ramgarh Today News
बाहा पर्व की तैयारी में परिवार की महिलाओं की मदद करते हेमंत सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

सामाजिक एकता का प्रतिक है सरहुल महोत्सव – योगेंद्र प्रसाद

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के बड़कीपुन्नू पंचायत के फुटकाडीह गांव सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. शनिवार को आयोजित इस महोत्सव में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए. मंत्री का स्थानीय लोगों ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया. इस अवसर पर मांदर की थाप पर मंत्री जी ग्रामीणों के साथ नाचते नजर आये. उन्होंने सरना स्थल पर माथा टेका और क्षेत्र एवं क्षेत्र के लोगों की सुख, शांति और वैभव की मंगलकामना की.

Yogendra Prasad Gomia Sarhul
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मांदर भी बजाया. फोटो : प्रभात खबर

मंत्री ने सरहुल के महत्व के बारे में बताया. कहा कि प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के अलावा यह महापर्व सामाजिक एकता का भी प्रतीक है. यह पर्व सामाजिक बंधन को प्रगाढ़ बनाता है. प्रकृति के साथ जुड़ाव और लगाव हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. हमारी संस्कृति हमें प्रकृति से जुड़कर रहने और सदैव इसका संरक्षण करने की प्रेरणा देती है. मंत्री ने कहा कि दुनिया भर के लोग आज पर्यावरण को बचाने के तरीके ढूंढ़ रहे हैं. प्रकृति की रक्षा और उसकी पूजा करना हमारी सदियों पुरानी गौरवशाली परंपरा है. मौके पर नव निर्वाचित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, पूर्व मुखिया संजय कुमार के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

16 मार्च 2025 को आपके शहर में कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां देखें

Ranchi News: होली के दिन नामकुम में जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी में 4 गंभीर

PHOTOS: जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप

Aaj Ka Mausam: चाईबासा का उच्चतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा, झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

गिरिडीह में दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव और आगजनी मामले में 22 गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel