Ranchi News: रांची के मिटकॉन मेगास्किल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 25 अप्रैल 2025 को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के अंतर्गत स्टार एलुमनी कनेक्ट,प्रमाण पत्र वितरण समारोह और अलग-अलग प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. इस दौरान 30 प्रशिक्षुओं को कौशल पाठ्यक्रम पूरा करने का सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में कार्यरत आशा कुमारी और किशोर एक्सपोर्ट्स में कार्यरत संगीता देवी सहित कई पूर्व अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. इसमें वॉलीबॉल टूर्नामेंट में इलेक्ट्रीशियन बैच विजेता, ड्राइंग प्रतियोगिता प्रथम नेहा उरांव, द्वितीय प्रशांत, तृतीय श्रीनाथ साहू और निबंध लेखन में अंकिता कुमारी को प्रथम और डौली कुमारी को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
युवाओं के आत्मविश्वास में होती है वृद्धि- अमित कुमार विजय
इस खास मौके पर रांची जिला के यूएनडीपी, परियोजना सहायक अमित कुमार विजय ने बताया कि झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी नि: शुल्क कौशल प्रशिक्षण करा रहा है. इसमें ऑन जॉब ट्रेनिंग और प्लेसमेंट भी कराया जाता है, जिसे देखकर काफी खुशी होती है कि हमारे देश का युवा वर्ग तकनीकी कौशल लेकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं. अमित ने कहा कि “इलेक्ट्रीशियन और सिलाई मशीन ऑपरेटर जैसे ट्रेड्स न केवल उन्हें रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं. ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।”
पूर्व प्रशिक्षुओं ने साझा किए अनुभव
वहीं, समारोह में कई पूर्व प्रशिक्षुओं ने भी शिरकत की, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए. साथ ही बताया कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें कैसे रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सफलता प्राप्त हुई. इसके अलावा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी दिया गया ताकि उनका मनोबल बढ़े.
ये रहे मौके पर मौजूद
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस अवसर पर रांची जिला के यूएनडीपी, परियोजना सहायक अमित कुमार विजय, मिटकॉन मेगास्किल्स प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट हेड पीयूष प्रियम, ट्रेनिंग, मैनेजर मुक्ता मोनिका कुजूर, सेंटर मैनेजर राजू कुमार, एमआईएस हेड रूपा रेमी, प्लेसमेंट हेड उदित कुमार और साक्षी मुखर्जी के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
Also Read: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, लेख लिखकर हर माह कमा सकते हैं 50 हजार रुपये