रांची. राज्य में आदिम जनजाति के बच्चों के लिए 10 छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. छात्रावास का निर्माण पीएम जनमन योजना के तहत होगा. एक छात्रावास के निर्माण पर 2.75 करोड़ रुपये खर्च होगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
कैबिनेट की बैठक कल
रांची. झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक आठ अप्रैल को होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कैबिनेट में राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों पर विमर्श के बाद फैसला लिया जायेगा.सैनिक स्कूल देहरादून के लिए आवेदन 15 तक
रांची. राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में वर्ष 2026 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा होनी है. इसके लिए आवेदन जमा करने की तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गयी है. इस संबंध में झारखंड गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. आवेदक गृह विभाग के संयुक्त सचिव, धुर्वा, रांची के नाम से आवेदन पत्र भेज सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है