रांची (प्रमुख संवाददाता). स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली की जायेगी. कुल 116 चिकित्सा पदाधिकारियों एवं 661 गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों के रिक्त पद पर जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति की जायेगी. रिम्स से वर्षों से चल रहे रिक्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों को भरा जायेगा. डॉ अंसारी ने यह घोषणा विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार के उत्तर में कही.
भाजपा विधायकों के वाक ऑउट के बाद स्वास्थ्य विभाग का 74 अरब 70 करोड़ रुपये का अनुदान ध्वनिमत से पारित हुआ. डॉ अंसारी ने कहा कि रिम्स में अत्याधिक भार को देखते हुए आगामी वर्षों में लगभग 6,500 करोड़ रुपये की लागत से रिम्स के री-डेवलपमेंट का प्रस्ताव है. इसके तहत रिम्स की क्षमता को 2200 बेड से बढ़ा कर 3500 बेड किया जायेगा. इसके लिए नया इन पेसेंट डिपार्टमेंट भवन का निर्माण होगा. सुपर स्पेसलिटी की क्षमता 200 बेड से बढ़ा कर 950 बेड किया जायेगा. 5000 क्षमता का नया ओपीडी भवन का निर्माण किया जायेगा, जिसमें ओपीडी के अतिरिक्त सभी प्रकार के डॉयोग्नेस्टिक टेस्ट एक ही भवन में किये जायेंगे. वर्तमान में रिम्स रांची में 180 यूजी की सीटें हैं, जिसे आगामी वित्तीय वर्ष में बढ़ा कर 250 किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दुमका, पलामू और हजारीबाग में निर्माणाधीन 500 बेडेड अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करते हुए उसे संचालित किया जायेगा. पलामू में चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की क्षमता 360 से बेड से बढ़ कर 860 बेड हो जायेगा. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की क्षमता 400 बेड से बढ़ कर 900 और दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की क्षमता 300 बेड से बढ़ कर 800 बेड हो जायेगा. डॉ अंसारी ने कहा कि सभी सदर अस्पताल सातों दिन 24 घंटे संचालित होंगे. इसमें इमरजेंसी सर्विस प्रोवाइड की जायेगी. सेंट्रल डॉयोग्ननेस्टिक सेंटर की स्थापना की जायेगी. आइसीयू का निर्माण किया जायेगा. राज्य के सभी अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया जायेगा.सरकारी अस्पतालों में 10 रुपये में होंगे पैथोलॉजिकल टेस्ट
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में 10 रुपये प्रति टेस्ट की दर से पैथोलॉजिकल टेस्ट किये जायेंगे. इसमें सिकल सेल, डेंगु, मलेरिया, फाइलेरिया, सीबीसी, क्रेटिनीन, ब्लड शुगर, चिकनगुनिया, रूटीन यूरीन एवं कोविड-19 शामिल है. दुमका, हजारीबाग, पलामू, कोडरमा व चाईबासा में नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव है. एंबुलेंस की सेवा को अपग्रेड करने और उसका रिस्पांस टाइम ग्रामीण क्षेत्र में 30 मिनट व शहरी क्षेत्र में 25 मिनट करने का लक्ष्य है. इसके लिए 300 नये एडवांस लाइप सपोर्ट एंबुलेंस और सुदूर दुर्गम पहाली क्षेत्रों के लिए 300 बाइक एंबुलेंस क्रय करने का प्रस्ताव है. राज्य की 42 हजार सहिया को टैब उपलब्ध कराया जायेगा.25 हेल्थ कॉलेज बनेंगे, पंचकर्म के अतिरिक्त अन्य उपचार होंगे
डॉ अंसारी ने कहा कि विभिन्न जिलों में प्रथम चरण में 25 हेल्थ कॉटेज का निर्माण किया जायेगा. इसमं अन्य पंचकर्म के अतिरिक्त अन्य उपचार किये जायेंगे. इसको लेकर विधायकों से अनुशंसा ली जायेगी. रांची में रिनपास की लगभग 85 एकड़ भूमि को विकसित करते हुए मेडिको सिटी का निर्माण कराया जायेगा. राज्य में 1258 स्वास्थ्य उप केंद्र खोले जायेंगे. इसमें विधायकों की अनुशंसा पर 15-15 स्वास्थ्य उप केंद्र खोले जायेंगे. डॉ अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दिया जायेगा. साथ ही राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल में प्रयोग के तौर पर रोबोटिक सर्जरी टेक्नोलॉजी को अपनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है