24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में कोरोना संक्रमण से 10वीं मौत, एक दिन में 56 नये मामले

कोरोना संक्रमण से एक युवती की मौत होने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 56 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1895 पहुंच गयी है. वहीं, स्वस्थ होने वालों की संख्या 1151 हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस 734 है.

रांची : कोरोना संक्रमण से एक युवती की मौत होने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित (Corona infected) 25 वर्षीया युवती ने बुधवार (17 जून, 2020) को दम तोड़ दिया. वह रांची स्थित मालसिरिंग पिठोरिया की रहने वाली थी. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से यह 10वीं मौत है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 56 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1895 पहुंच गयी है. वहीं, स्वस्थ होने वालों की संख्या 1151 हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस 734 है.

बुधवार (17 जून, 2020) को रांची के रिम्स स्थित कोविड 19 वार्ड में एक युवती ने दम तोड़ दिया. मृत युवती बेहोशी की स्थिति में 3 दिन पहले मेडिसिन वार्ड में भर्ती हुई थी. कोरोना संक्रमित होने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कराया गया था. युवती का पति भी आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध के रूप में भर्ती है. कोविड अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, युवती को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उसका दिल्ली का ट्रेवल हिस्ट्री था.

Also Read: खजाना भरने के लिए हेमंत सरकार ने जनता पर लादे टैक्स और सेस, पेट्रोल-डीजल महंगा, व्यापारियों को देना होगा प्रोफेशनल टैक्स, शराब भी होगी महंगी

बुधवार (17 जून, 2020) को मिले 56 नये मामले में कोडरमा से 24, हजारीबाग से 19, पूर्वी सिंहभूम से 5, लोहरदगा से 3, रामगढ़ व रांची के रिम्स से 2-2 और गुमला से 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 30 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

कोरोना से मृत वृद्ध का पोता कोरोना संक्रमित

गुमला जिले के सिसई के 81 वर्षीय वृद्ध की 2 दिन पहले रांची में कोरोना से मौत हो गयी थी. बुधवार को उसका पोता भी कोरोना संक्रमित मिला है. कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रशासन ने उसे सिसई से गुमला ले आयी है और उसे कोविड वार्ड में रखा गया है. वहीं, उसके घर के 3 सदस्यों के अलावा 7 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

लोहरदगा जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पहुंची 44

लोहरदगा के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के मुताबिक, लोहरदगा जिला में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिलेे हैं. इससे जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 हो गयी है. बुधवार को जिन 03 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, वे 26 वर्ष, 40 वर्ष एवं 52 वर्ष के पुरुष हैं. सभी कोरेंटिन सेंटर में हैं एवं असिम्प्टोमैटिक है. उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है. उन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार उनके संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है.

देश से ज्यादा है झारखंड का रिकवरी रेट

कोरोना के मामले में देश से अधिक झारखंड में संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड का रिकवरी रेट देश से अधिक है. झारखंड का रिकवरी रेट 60.73 प्रतिशत है, जबकि देश का रिकवरी रेट 52.80 फीसदी है.

संक्रमित से ज्यादा हुए स्वस्थ

झारखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. 16 जून को कोरोना के 34 नये मामले सामने आये, जबकि 121 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये.

Posted By : Samir ranjan,

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel