रांची. राज्य में 11वीं बोर्ड की परीक्षा मैट्रिक, इंटर की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के बाद होगी. राज्य में 12 अप्रैल से उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू होगा. इस माह अंत तक कॉपियों की जांच पूरी होगी. ऐसे में मई में 11वीं बोर्ड की परीक्षा हो सकती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल इस माह परीक्षा की तिथि घोषित कर सकता है. परीक्षा में लगभग 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. शिक्षक मैट्रिक, इंटर की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त हैं. इसके अलावा 11वीं की परीक्षा को लेकर जहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें से कुछ स्कूलों में मैट्रिक, इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी होगा. इस कारण 11वीं बोर्ड की परीक्षा मई में होने की संभावना है. 11वीं की तीनों संकाय की परीक्षा एक साथ शुरू होगी. परीक्षाफल जून में जारी किया जा सकता है.
आठवीं व नौवीं बोर्ड का रिजल्ट अगले माह
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठवीं व नौवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. कक्षा आठवीं व नौवीं बोर्ड की परीक्षा पिछले माह हुई थी. रिजल्ट अगले माह जारी होगा. दोनों परीक्षा में लगभग नौ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है