26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन शिकायत कार्यक्रम में 14 आवेदन मिले

थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

नामकुम.

थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नामकुम थाना क्षेत्र के प्राप्त आठ आवेदन में चार, टाटीसिलवे थाना क्षेत्र का एक आवेदन जो लंबित है व खरसीदाग ओपी क्षेत्र का चार आवेदनों में एक का तत्काल समाधान किया गया. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणों को समस्या के समाधान के लिए दूर नहीं जाना पड़े इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में कार्यक्रम किया जा रहा है. मौके पर टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा, नामकुम थाना के एसआइ रंजीत कुमार, खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, सुकरा उरांव, जयदेव सराक, मिथुन कुमार, ललन सिंह आदि उपस्थित थे.

देर से आये अंचल कार्यालय के प्रतिनिधि:

कार्यक्रम में 90 फीसदी मामले जमीन से संबंधित आये. जमीन संबंधी समस्या आने के बावजूद अंचल कार्यालय के अधिकारी कार्यक्रम में समय से नहीं आये. ग्रामीण एसपी के पहुंचने के बाद अंचल कार्यालय में फोन किया गया. जिसके बाद प्रतिनिधि के तौर पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया.

लापुंग.

थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने कुल 14 आवेदन दिये. जमीन संबंधी आठ और प्रेम प्रसंग समेत अन्य मामले में छह आवेदन आये. इनमें से चार आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एक प्रेमी जोड़े हेमंती कोंगड़ी पिता जोसेफ कोंगड़ी व लड़का जॉनसन आइंद पिता संतोष आइंद दोनों कातिकेला चेरवा टोली निवासी का विवाद कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel