रांची. श्री श्याम मित्र मंडल ने हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में मंगलवार को 149वां श्री सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया. इस दौरान मंदिर परिसर जय हनुमान के जयकारे से गूंजता रहा. अनिल नारनौली ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्वलित की. पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा ने सहयोगियों के साथ गणेश वंदना के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहीं सुंदरकांड का संगीतमय पाठ उपस्थित जनों से कराया. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढांढनिया, गौरव अग्रवाल मोनू, पुष्पा देवी पोद्दार, मुकेश मित्तल, रंजन अग्रवाल, आशा अग्रवाल, राजेश जायसवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है