पिपरवार.
सीसीएल के सीएसआर योजना के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार में मंगलवार को 150 बच्चों के बीच स्कूल बैग व कॉपी का वितरण किया गया. भाजपा नेत्री रीना देवी ने बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को स्कूल बैग व कॉपी दिये. बच्चे सामग्री पाकर काफी खुश हुए. इस अवसर पर रीना देवी ने बच्चों को नियमित पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रधानाचार्य लालू उरांव, शिक्षक रोहित गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, सरोज राय, तरूण कुमार देव, विष्णुकांत पाठक, आदर्श कुमार, अजेश पांडेय, राकेश तिवारी, बबन सिंह, रेखा दास, गुप्ता, बिंदू सिंह यादव, अंशु कुमारी, आंचल कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है