हटिया.
तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बारसिरिंग में जोतो सोय (16) पिता स्व बहादुर सोय पता ग्राम टुंटूकेल, थाना बंदगांव, चाईबासा के निवासी की रविवार को शाम छह बजे ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुपुदाना पुलिस घटनास्थल जाकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. हादसे की जानकारी जब परिजनों को मिली तो उनका रो-रो कर बहुत बुरा हाल है. मृतक के माता-पिता कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. मां बार-बार बेहोश हो जा रही है. वहीं पिता का कहना है कि यह दुर्घटना कैसे हो गयी. वहीं तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो ने बताया कि मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.ठनका गिरने से तीन जर्सी गायों की मौत : ओरमांझी. ग्राम मतातु पांचा में शनिवार की देर रात ठनका गिरने से किसान कनक किशोर महतो के तीन दुधारू जर्सी गायों की मौत हो गयी. जिससे किसान काफी नुकसान हुआ है. किसान ने बताया कि आम दिनों की तरह रात में भोजन के बाद वे सो गये थे. देर रात ठनका गिरने की आवाज हुई. जिसके बाद बिजली भी चली गयी. जब सुबह उठकर गायों को चारा देने गया तो तीन गाय मृत मिले. किसान ने उचित मुआवजा की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है