22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त होंगे 167 सहायक प्राध्यापक

राज्य के पांच सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में विभिन्न विभागों में शैक्षणिक संवर्ग के सहायक प्राध्यापक के रिक्त पड़े 167 पदों पर संविदा पर नियुक्ति की जायेगी. इसे लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने आवेदन आमंत्रित किया है. नियुक्ति वाक- इन- इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी.

रांची. राज्य के पांच सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में विभिन्न विभागों में शैक्षणिक संवर्ग के सहायक प्राध्यापक के रिक्त पड़े 167 पदों पर संविदा पर नियुक्ति की जायेगी. इसे लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने आवेदन आमंत्रित किया है. नियुक्ति वाक- इन- इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी.

पांच और छह को होगा इंटरव्यू

एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बाॅयोकेमेस्ट्री, माइक्रोबॉयोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, अस्थि, निश्चेतना, दंत, मनोरोग और पीएसएम विभाग में रिक्त पदों के लिए पांच दिसंबर और औषधि, सर्जरी, शिशु रोग, पैथोलॉजी व स्त्री एवं प्रसव विभाग में रिक्त पदों के लिए छह दिसंबर को रिम्स के प्रशासनिक भवन में दिन के 10 बजे से इंटरव्यू होगा.

सहायक प्राध्यापक को डेढ़ लाख महीना मिलेगा मानदेय

सहायक प्राध्यापक को प्रति माह मानदेय के तौर पर 1.50 लाख रुपये भुगतान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त इन्हें अन्य कोई भत्ता व सुविधा नहीं दी जायेगी. इनकी नियुक्ति 70 वर्ष की आयु तक दो वर्ष को लिए होगी. दो वर्ष की संविदा अवधि समाप्त होने के बाद प्रदर्शन संतोषजनक पाये जाने पर अगले एक वर्ष के लिए इन्हें सेवा विस्तार दिया जायेगा.

इन संस्थानों में होगी नियुक्ति :

सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल धनबाद, एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमशेदपुर, फूलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दुमका, मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पलामू और शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हजारीबाग में रिक्त पड़े एनाटोमी विभाग के छह, फिजियोलॉजी विभाग के चार, बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के छह, पैथोलॉजी विभाग के 13, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के दो, फार्माकोलॉजी विभाग के छह, पीएसएम विभाग के 22, औषधि विभाग के 24, शिशु रोग विभाग के 10, सर्जरी विभाग के 18, अस्थि विभाग के 10, स्त्री एवं प्रसव विभाग के 13, निश्चेतना विभाग के 14, दंत विभाग के आठ, मनोरोग विभाग के छह और फिजिकल मेडिसीन एडं रिहैबिलिटेशन के पांच पदों पर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel