26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड पुलिस : छह माह में 197 नक्सली और उग्रवादी गिरफ्तार

झारखंड पुलिस ने जनवरी से लेकर जून 2025 तक कुल 197 नक्सलियों और उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.

रांची. झारखंड पुलिस ने जनवरी से लेकर जून 2025 तक कुल 197 नक्सलियों और उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस अवधि में 10 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. छह माह में अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गये. इसमें मुख्य रूप से एक करोड़ का इनामी नक्सली सेंट्रल कमेटी सदस्य विवेक उर्फ प्रयाग मांझी भी शामिल है. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आइजी अभियान अभियान सह पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता माइकल राज एस ने दी. उन्हाेंने बताया कि इस अवधि में नक्सलियों के पास 113 हथियार, 8591 गोली व 176.5 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ, जबकि 4,51,047 रुपये लेवी की राशि बरामद की गयी. बरामद हथियारों में 31 हथियार पुलिस से पूर्व में लूटे गये थे. अभियान के दौरान 179 आइइडी को बरामद कर निष्क्रिय किया गया. उक्त अवधि में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त रहने के आरोप में 393 तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि इसी मामले में पूरे राज्य में 389 केस दर्ज कर किये गये. बरामद मादक पदार्थों में 2.76 करोड़ रुपये का 553.856 किलोग्राम गांजा, 3.32 करोड़ रुपये का 66.566 किलोग्राम अफीम, 24.90 लाख रुपये का 2.49 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 14.92 करोड़ रुपये का 9950.94 किलोग्राम डोडा और नशे में प्रयोग किया जाना वाले 31.70 लाख रुपये का 7925 पीस टेबलेट शामिल है. बरामद सभी मादक पदार्थों का कुल मूल्य करीब 20.44 करोड़ रुपये था. इसके अलावा नशे में प्रयोग किया जाने वाला 2301 बोतल सिरप और 1100 इंजेक्शन बरामद किया गया. एटीएस ने कार्रवाई के दौरान पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया, जबकि संगठित अपराध को लेकर एटीएस द्वारा दर्ज केस में 12 संगठित गिरोह के जुड़े अपराधी गिरफ्तार किये गये. उक्त अवधि के दौरान धनबाद और बोकारो जिला में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.

119 अपराधियों के खिलाफ तैयार किया गया सीसीए का प्रस्ताव

आइजी अभियान ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान राज्य के सभी जिलों में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई काे लेकर 119 अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव तैयार किया गया. झारखंड पुलिस द्वारा कल्याण से संबंधित कार्यों के लिए कल्याण कोष से 622 लोगों को कुल 1,67,42000 रुपये भुगतान किया गया. अनुकंपा समिति द्वारा कुल 108 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान की गयी. पुलिस मुख्यालय के स्तर से बोर्ड गठित कर कुल 64 इंस्पेक्टर को डीएसपी रैंक में प्रोन्नति दी गयी. जबकि नौ एएसआइ को एसआइ रैंक में और 2101 पुलिस कर्मी और पदाधिकारियों को एसीपी और एमएसीपी का लाभ दिया गया. पुलिस कर्मियों के अन्य रैंक में बड़ी संख्या में प्रोन्नति प्रदान की गयी.

जन शिकायत में 3464 शिकायतों का हुआ समाधान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आयोजित जन शिकायत समस्या समाधान कार्यक्रम में कुल 4158 शिकायतें मिली. इसके आधार पर 3464 शिकायतों का समाधान किया गया. शेष शिकायतों पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जायेगी. राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड पुलिस को एक गोल्ड और चार सिल्वर कुल पांच मेडल मिले. जबकि 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा झारखंड पुलिस के 12 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया. क्राइम कंट्रोल की दिशा में भी पुलिस ने कई कार्य किये और महत्वपूर्ण केस का उद्भेदन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel