28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Higher Education News : राज्य के विश्वविद्यालयों में नियुक्त होंगे 150 एसोसिएट प्रोफेसर व 110 प्रोफेसर

झारखंड के सरकारी विवि में लगभग 260 एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए एक बार फिर प्रक्रिया शुरू की गयी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विवि को जल्द से जल्द रोस्टर क्लियर कर उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजने का निर्देश दिया है.

संजीव सिंह(रांची). झारखंड के सरकारी विवि में लगभग 260 एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए एक बार फिर प्रक्रिया शुरू की गयी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विवि को जल्द से जल्द रोस्टर क्लियर कर उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजने का निर्देश दिया है. बता दें कि राज्य में लगभग 150 एसोसिएट प्रोफेसर व 110 प्रोफेसर के पद रिक्त हैं. झारखंड के विवि में 2404 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियर कर जेपीएससी के पास नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि, नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है.

जेपीएससी में पिछली बार 2016 में भेजा गया था नियुक्ति प्रस्ताव

राज्य में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए राज्य के विवि द्वारा वर्ष 2016 में जेपीएससी के पास प्रस्ताव भेजा गया था. इनमें एसोसिएट प्रोफेसर के 162 पद और प्रोफेसर के 70 पद शामिल थे. एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया 15 जनवरी 2019 को रोक दी गयी. जबकि, प्रोफेसर के पद नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अंतिम बार एक अक्तूबर 2021 को 11 विषयों में डॉ एनके बेरा, डॉ गौरी शंकर झा, डॉ जितेंद्र शुक्ला, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ मुदिता चंद्रा, डॉ हीरानंदन प्रसाद, डॉ आशा कुमारी, डॉ रवींद्र कुमार सिंह चौधरी, डॉ अर्चना कुमारी दुबे व डॉ मंजर हुसैन के नाम की अनुशंसा की गयी थी. इनमें डॉ जितेंद्र शुक्ला और डॉ हीरानंदन प्रसाद की नियुक्ति नीलांबर-पीतांबर विवि तथा आशा कुमारी की नियुक्ति कोल्हान विवि में प्रोफेसर के पद पर हुई थी. लेकिन, ये तीनों शिक्षक बाद में रांची विवि वापस आ गये. वहीं कॉमर्स, अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र विषय में उम्मीदवार ही नहीं मिले थे. विवि में वर्तमान में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पद पर कई शिक्षक प्रोन्नत होकर पहुंचे हैं. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर विवि को एक इकाई मान कर विषयवार अल्फावेटिकली तैयार करने का निर्देश दिया है. इसमें विवि के साथ-साथ अंगीभूत कॉलेजों के पद भी शामिल होंगे.

रांची विवि पीजी में प्रोफेसर के 47 पद में 38 खाली हैं

राजधानी रांची के सबसे बड़े विवि रांची विवि पीजी विभागों में वर्तमान में प्रोफेसर के कुल 47 पद हैं, जिनमें सिर्फ नौ प्रोफेसर हैं. इनमें सात पुरुष व दो महिलाएं हैं, जबकि 38 पद अब भी खाली हैं. इसी प्रकार पीजी विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 103 पद हैं, जिनमें 52 पद पर एसोसिएट प्रोफेसर हैं. इनमें 28 पुरुष तथा 24 महिलाएं हैं. जबकि 51 पद अब भी खाली हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर की बात करें, तो पीजी विभागों में कुल 118 पद हैं. इनमें 99 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. इनमें 52 पुरुष और 47 महिलाएं हैं. 19 पद खाली हैं. वहीं 18 पुरुष व छह महिला असिस्टेंट प्रोफेसर कांट्रेक्ट पर कार्य कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel