वरीय संवाददाता, रांची. हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के डोकाटांड़ में एक ईंट भट्ठा में 15 बच्चों सहित 32 लोगों को बंधक बना कर रखा गया है. उन्हें आठ माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. इसकी शिकायत उनलोगों ने बच्चों को मुक्त कराने वाली संस्था चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैधनाथ से की. बैधनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी शिकायत डीजीपी अनुराग गुप्ता से की है. शिकायत में कहा गया है कि आरएच मार्का ईंट बनाने वाले ईंट भट्ठा के संचालक व मुंशी मिलकर बाल श्रमिक सहित 32 मजदूराें का शोषण कर रहे हैं. मजदूरों ने इसकी शिकायत लिखित रूप से उपायुक्त हजारीबाग, श्रम आयुक्त रांची, श्रम अधीक्षक हजारीबाग व हजारीबाग एसपी से भी लिखित रूप में की है. इसमें कहा गया है कि ईंट भट्ठा के संचालक गौरव, अनुज व ठेकेदार लड्डन द्वारा उक्त मजदूरों से सितंबर 2024 से जबरन कार्य कराया जा रहा है और इन्हें मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. खाने-पीने के लिए पैसे नहीं दिये जा रहे हैं. इतना ही नहीं पांच से लेकर 18 वर्ष की उम्र के बच्चों से भी काम लिया जा रहा है. पैसे मांगने पर ठेकेदार व अन्य लोग मारपीट करते हैं. सभी मजदूर यूपी के सोनभद्र जिला के रहनेवाले हैं. इधर, शिकायत मिलने के बाद श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने भी बकाया भुगतान कराने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है