24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के हिंदपीढ़ी में तैनात 339 जवान-अफसर क्वारेंटाइन में भेजे गये

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कंटेनमेंट और बफर जोन में तैनात 228 जवान और 111 अफसर रविवार को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन पर भेज दिया गया. सभी के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था कूटे स्थित विस्थापित कॉलोनी में की गयी है

रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कंटेनमेंट और बफर जोन में तैनात 228 जवान और 111 अफसर रविवार को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन पर भेज दिया गया. सभी के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था कूटे स्थित विस्थापित कॉलोनी में की गयी है. भेजे गये जवानों और पुलिस अफसरों के स्थान पर तीन पाली में ड्यूटी के लिए तैनाती भी कर दी गयी है. ड्यूटी में युवा पुलिस अफसर और जवानों को विशेष रूप से लगाया गया है.

क्वारेंटाइन सेंटर से कोई जवान या पुलिस अफसर बिना अनुमति के बाहर न निकल पाये और वे अपने परिवार से मिलने या घूमने के लिए न निकलें, इस पर निगरानी रखने के लिए वहां बाहर में अतिरिक्त अफसरों की तैनाती भी की गयी है. संबंधित थाना प्रभारी को इसकी देखरेख के लिए कंटेनमेंट जोन का कंपनी कमांडर भी बनाया गया है. किसी जवान या पुलिस अफसर के बिना अनुमति के बाहर निकलने की जानकारी मिलने पर कंपनी कमांडर के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. क्वारेंटाइन में भेजे गये पुलिस अफसर और जवानों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग भी होगी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel