22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : बीआइटी मेसरा के 34वें दीक्षांत समारोह में सात कैंपस के कुल 2715 विद्यार्थियों के बीच बंटेगी डिग्री

बीआइटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को जीपी बिरला ऑडिटोरियम में होगा.

विभिन्न यूजी संकाय के सर्वश्रेष्ठ 17 विद्यार्थी को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के हाथों मिलेगा गोल्ड मेडल

जीपी बिरला ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरू होगा समारोह, पारंपरिक वेशभूषा में डिग्री लेंगे विद्यार्थीरांची. बीआइटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को जीपी बिरला ऑडिटोरियम में होगा. समारोह में बीआइटी मेसरा मेन कैंपस समेत अन्य छह ऑफ कैंपस-बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा, देवघर, पटना, नोयडा व जयपुर के सफल कुल 2715 विद्यार्थियों के बीच डिग्री बांटी जायेगी. समारोह संस्था के जीपी बिरला ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इनके हाथों संस्था के विभिन्न संकाय के सर्वश्रेष्ठ 17 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. वहीं, भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम के संस्थापक निदेशक सह एयरो स्पेस साइंटिस्ट पद्मभूषण डॉ बयराना नागप्पा सुरेश बतौर विशिष्ट अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. यह बातें गुरुवार को डीन एकेडमिक डॉ सुदीप दास ने बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर में आयोजित प्रेस मीट के दौरान कही. उन्होंने बताया कि समारोह में बीआइटी मेसरा समूह से पासआउट हो रहे विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे डिग्री बांटी जायेगी. इसमें कुल 1824 यूजी डिग्री, 636 पीजी डिग्री, 152 डिप्लोमा और 103 पीएचडी डिग्री शामिल है. इस अवसर पर बीआइटी मेसरा के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ रितेश सिंह, सहायक प्राध्यापक मृणाल पाठक व प्रीति माला उपस्थित थीं.

बीआइटी मेसरा मेन कैंपस के 1300 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

समारोह में बीआइटी मेसरा से सत्र 2020-24 में बीइ, बीटेक व बीआर्क, बीएससी, एमटेक व एमएससी, एमबीए व पीएचडी का कोर्स पूरा कर रहे 1300 विद्यार्थियों को डिग्री सौंपी जायेगी. इनमें यूजी की 788, पीजी की 422 और पीएचडी की 90 डिग्री शामिल है. इसके अलावा बीआइटी मेसरा देवघर ऑफ कैंपस के कुल 146, बीआइटी मेसरा लालपुर एक्सटेंशन के कुल 481, बीआइटी मेसरा पटना ऑफ कैंपस के कुल 267, बीआइटी मेसरा नोयडा ऑफ कैंपस के कुल 149, बीआइटी मेसरा जयपुर ऑफ कैंपस के कुल 195 और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के 177 (152 डिप्लोमा और 25 यूजी) विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी. दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 17 अगस्त 2023 से आठ अक्तूबर 2024 के बीच आयोजित सभी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को डिग्रियां मिलेंगी. समारोह का रजिस्ट्रेशन पूरा कर चुके विद्यार्थी मुख्य आयोजन में पारंपरिक वेशभूषा में अपनी डिग्री हासिल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel