24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला को लेकर बनेंगे 44 अस्थायी ओपी, अस्पताल के लिए करोड़ों की स्वीकृति, झारखंड कैबिनेट ने दी सहमति

झारखंड कैबिनेट ने 43 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगायी है. इसके तहत जहां श्रावणी मेले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 27 अस्थायी मेला ओपी और 17 अस्थायी यातायात ओपी के गठन की स्वीकृति दी, वहीं रामगढ़ जिले के गोला में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति दी गई.

Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई. इस बैठक में कुल 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके तहत जहां राजकीय श्रावणी मेला-2023 के मद्देनजर लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए चार जुलाई से 29 सितंबर, 2023 तक 27 अस्थायी मेला ओपी और 17 अस्थायी यातायात ओपी के गठन की स्वीकृति दी गई. वहीं, श्रावणी मेले के सफल आयोजन को लेकर 2210 चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य, 110 अस्पताल तथा औषधालय तथा मेडिकल अस्पताल एवं सदर अस्पताल के तहत विभिन्न मदों में छह करोड़ सतासी लाख की राशि झारखंड आकस्मिकता निधि से अग्रिम प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई.

झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

– अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय (निजी विश्वविद्यालय), रांची की स्थापना के लिए 120-150 एकड़ भूमि 99 वर्ष के दीर्घकालिक लीज पर उपलब्ध कराने के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं राज्य सरकार के बीच विश्वविद्यालय की स्थापना के अतिरिक्त उसी भूमि पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना के लिए MoU में संशोधन की स्वीकृति

– विनोबाभावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग अंतर्गत रामगढ़ जिले के गोला में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए पचीस करोड़ दो लाख की प्रशासनिक स्वीकृति

– आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 के अनुमोदन की स्वीकृति

– झारखण्ड राज्य योजनांतर्गत शहीद ग्राम विकास योजना की अवधि विस्तार की स्वीकृति

– राज्य के दो मेडिकल कॉलेज रिम्स, रांची और फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका में कोविड-19 के RT-PCR सैंपल की की जांच Roche Molecular Diagnostics Excellence- Cobas 6800 के माध्यम करने के निमित्त 50,000 टेस्टिंग किट की खरीद के प्रावधानों को शिथिल करते एवं मनोनयन के आधार पर निर्माता कंपनी को मनोनीत करने तथा इसके लिए राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) से छह करोड़ पंचानवे लाख नवासी हजार नौ सौ संतानवे की घटनोत्तर स्वीकृति

– सीएसआर के तहत महगामा, गोड्डा में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) के सौजन्य से 300 बेड वाले अस्पताल के निर्माण के लिए तीन अरब सात करोड़ चौवालीस लाख पचपन हजार आठ सौ की राशि पर योजना की स्वीकृति एवं थ्री पी मॉडल पर इसके संचालन की स्वीकृति

– रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार के अपील अभ्यावेदन अस्वीकृत करने की स्वीकृति

– झारखंड राज्य लेखा लिपिकीय सेवा संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति

– झारखंड राज्य निबंधन लिपिकीय संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति

– राज्य के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के पद सृजन के लिए मानक मंडल का निर्धारण करते हुए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अधीन वित्तीय वर्ष 2016-17 में उत्क्रमित 189 माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के पद सृजन की स्वीकृति

– केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत राज्य अंतर्गत कार्यशील आंगनबाड़ी केंद्रों के सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में उन्नयन संबंधी प्रस्ताव की स्वीकृति

– झारखंड दिव्यांगजन अधिकार नियमावली, 2018 में संशोधन के लिए मंत्रिपरिषद की स्वीकृति

– रिटायर्ड असिस्टेंड इंजीनियर गुरमीत सिंह लाट से प्राप्त अपील आवेदन का निस्तार किये जाने की स्वीकृति

– पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग को राज्य के नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता की समीक्षा करने के उद्देश्यों के लिए डेडिकेटेट कमीशन के रूप में अधिसूचित करने की स्वीकृति

– केंद्र प्रायोजित योजना, राष्ट्रीय आयुष मिशन चालू योजना ( 60:40) के अंतर्गत 478 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उत्क्रमण से संदर्भित योजना के लिए पचहत्तर करोड़ चौदह लाख सोलह हजार रुपये की लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति

– पंचम झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सत्रावसान के लिए मंत्रिपरिषद की स्वीकृति

– केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत क्रियान्वित पोषण अभियान योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के लिए स्मार्टफोन की खरीद और आपूर्ति की प्रशासनिक स्वीकृति

– झारखंड राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत संचालित चार राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, रांची में स्थानांतरित किये जाने के फलस्वरूप राज्य के संबंधित विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कराने की स्वीकृति

Also Read: झारखंड : गुमला में डायन बिसाही के शक में सालो देवी की हत्या के 10 आरोपी गिरफ्तार, टांगी और लाठी बरामद

– वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को पुनर्पूजीकरण सहायता के लिए राज्य योजना मद में तीन करोड़ अड़तीस लाख तिरसठ हजार रुपये मात्र बजटीय उपबंध झारखंड आकस्मिकता निधि (JCF) से प्राप्त करने की स्वीकृति

– भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वर्ष के लिए निष्पादन एवं अनुपालन लेखापरीक्षा पर प्रतिवेदन की स्वीकृति

– झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक, 2023 के गठन की स्वीकृति

– झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (JHALSA) के Potential Trainers के मानदेय के निर्धारण की स्वीकृति

– जामताड़ा सदर के तत्कालीन अंचल अधिकारी नंद किशोर गुप्ता के खिलाफ तीन वेतन वृद्धि पर संचयात्मक प्रभाव से रोक के दंड को बनाये रखने की स्वीकृति

– झारखंड पंचायत समिति स्थापना (नियुक्ति, सेवाशर्त एवं कर्त्तव्य) नियमावली- 2008 में संशोधन की स्वीकृति

– श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची, के नये परिसर के लिए प्रस्तावित स्थल (अंचल- नगड़ी के मौजा- कूटे एवं लाबेद के भू-खंडों) के भाग से गुजरने वाले मास्टर प्लान के रोड को संस्थान परिसर में कुछ भाग तक स्थान परिवर्तन करने, Land Use परिवर्तित करने एवं क्रम में वर्तमान के सड़क को परिवर्तित स्थान पर बनाये जाने की स्वीकृति

– नमामि गंगे योजना अंतर्गत आठ सौ अंठावन करोड़ छियासी लाख तेरह हजार की लागत पर Interception & Diversion (1&D) and Sewerage Treatment Plant (STP) परियोजना, धनबाद योजना का लोक निजी भागीदारी (Public Private Partnership) पद्धति अंतर्गत Hybrid Annunity Mode (HAM) पर कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति

– रांची के घाघरा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए रांची नगर निगम और M/s Apollo Hospital Ltd., Chennai के पक्ष में लीज पर दिये जाने एवं संदर्भित भूमि का लीज रेंट निर्धारण की स्वीकृति

– झारखंड उत्पाद लिपिक संवर्ग (भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियमावली, 2013 (समय-समय पर यथासंशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति

– इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी के पद पर नियुक्ति के लिए अधिसूचित नियम में संशोधन की स्वीकृति

– झारखंड हाईकोर्ट के नये भवन में स्थानांतरण पर विभिन्न मद में खर्च होने वाले दो करोड़ की राशि को झारखंड राज्य आकस्मिकता निधि से अग्रिम की स्वीकृति

– द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग (SNJPC) द्वारा की गई अनुशंसा के आलोक में राज्य के न्यायिक पदाधिकारियों के पेंशन/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण की स्वीकृति

– रांची के सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के पहुंच पथ (कुल लंबाई-1.78 किमी) के निर्माण कार्य (भू-अर्जन सहित) के लिए तिरपन करोड़ चौवालीस लाख उनचालीस हजार रुपये मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति

– लातेहार जिलांर्गत हेरहंज (SH-10 पर)- फूलसू- बरियातु (NH-99 पर) पथ (कुल लंबाई- 23.300 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/ पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन सहित) के लिए पचासी करोड़ संतानबे लाख पैतालीस हजार चार सौ की प्रशासनिक स्वीकृति

– जामताड़ा जिलांतर्गत लहर मोड़ (MDR-237 पर )- कोरिडीह – मुरलीपहाड़ी (MDR-089 पर) पथ (कुल लंबाई 7.530 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग एवं R & R सहित) के लिए एकतीस करोड़ चौबीस लाख दस हजार चार सौ की प्रशासनिक स्वीकृति

– स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत झारखंड वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम संवर्ग नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त (संशोधन) नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति

– स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत झारखंड स्वास्थ्य प्रशिक्षक संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) (संशोधन) नियमावली, 2023 के गठन की स्वीकृति

– ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये “Business Reforms Action Plan” के तहत कारखाना (झारखंड संशोधन) विधेयक, 2023 की स्वीकृति

– झारखंड भूतात्विक सेवा (संशोधन) नियमावली, 2022 में विभागीय परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति

– झारखंड राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला लिपिकीय सेवा संवर्ग (भर्ती, प्रान्नति एवं अन्य सेवा शर्त) नियमावली, 2012 (संशोधन सहित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति और

– गढ़वा स्थित रंका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई.

Also Read: झारखंड : ईडी ने नीरज मित्तल सहित तीन आरोपियों को पांच दिनों की रिमांड पर लिया, 27 जून से होगी पूछताछ

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel