प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी कोयलांचल में माॅनसून की शुरुआत ने तबाही मचा दी है. बीते चार दिनों में क्षेत्र में 450.4 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया. जिससे नदियां उफान पर हैं और सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. बिजली गुल है और कई जगहों पर ग्रामीणों के घर ढहने की सूचना है. 17 जून को 31.2 मिमी, 18 जून को 108.4 मिमी, 19 जून को 203.4 मिमी तथा 20 जून को 107.4 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है. भारी वर्षा के कारण दामोदर, सपही और सोनाडूबी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई नाले भी उफनने लगे हैं. तालाब, कुएं लबालब भर गये हैं. गांवों में कई घरों में पानी घुस गया है. वहीं कस्बाई इलाकों की सड़कें जलमग्न हैं. बारिश ने दैनिक मजदूरों की स्थिति और भी दयनीय कर दी है. जलभराव के चलते मजदूरी के काम ठप हो गये हैं. जिससे उनके समक्ष रोजगार और भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है.कई घरों को नुकसान, बिजली आपूर्ति ठप :
लगातार बारिश से कई कच्चे-पक्के मकानों को क्षति पहुंची है. खिलानधौड़ा में रमेश लोहरा के घर का एक हिस्सा ढह गया. जबकि विजय राम के घर की दीवार गिर गयी. करकट्टा-विश्रामपुर की झानो देवी व लक्ष्मीनारायण उपाध्याय के घर को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं बिजली आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.सब्जी फसलों को भारी नुकसान :
खलारी के किसान सुरेश यादव व छोटू मुंडा बताते हैं कि खेतों में पानी भर जाने से सब्जियाें के फसल खराब होने लगे हैं. खेतों में पानी की धारा बहने लगी है. लगातार बारिश से धान का बिचड़ा डालना जोखिम भरा हो गया है. ऐसी स्थिति में महंगे बीज डाले गये तो आर्थिक नुकसान होने की संभावना है.खदानों में उत्पादन बंद, सीसीएल को नुकसान :
लगातार बारिश ने सीसीएल की खुली खदानों में कोयला उत्पादन ठप हो गया है. एनके एरिया की रोहिणी खदान में पानी भर गया है. अन्य खदानों में भी यही स्थिति है. हॉल रोड में फिसलन के कारण डंपरों का परिचालन भी बंद है. जल निकासी का कार्य जारी है, लेकिन स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा.रेलवे ट्रैक दुरुस्त, ट्रेनों का मार्ग बदला :
खलारी-राय रेलवे लाइन के एक हिस्से में मिट्टी धंसने के बाद ट्रैक को शुक्रवार शाम 4.30 बजे तक दुरुस्त कर लिया गया. शाम पांच बजे खलारी स्टेशन से डाउन लाइन पर ट्रेनें चलायी गयीं. ऐहतियात के तौर पर रेलवे ने शुक्रवार को 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस और 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को टोरी-लोहरदगा होकर डायवर्ट किया. वहीं 53344 चोपन-गोमो पैसेंजर को टोरी पर टर्मिनेट कर खाली रैक को गोमो भेज दिया गया.रेलवे को मालभाड़े में छह करोड़ का नुकसान :
भारी बारिश से कोयला ढुलाई प्रभावित होने के कारण रेलवे को लगभग छह करोड़ रुपये के मालभाड़े का नुकसान हुआ है. आम दिनों में राजधर, केडीएच और बचरा साइडिंग से 10 से 12 रैक कोयला लोड होता था. लेकिन बीते दो दिनों में सिर्फ तीन रैक ही लोड हो सका. सीसीएल ने कोयले की कमी के कारण शुक्रवार को रैक लेने से ही इनकार कर दिया.फ्लैग :::: हाल-बेहाल़ कई घर गिरे, बिजली आपूर्ति ठप, रेलवे को मालभाड़े का नुकसान, ट्रेनों का मार्ग बदला गया
20 खलारी 01:- सीसीएल के रोहिणी खदान में भरा पानी.
20 खलारी 02:- खलारी में खेतों से बह रहा पानी.
20 खलारी 03:- खिलानधौड़ा स्थित विजय राम का क्षतिग्रस्त घर.
20 खलारी 04:- बारिश के कारण बंद पड़ा केडीएच खदान.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है